खूंटी: जिले के खूंटी, मुरहू, अड़की, सायको और मारंगहादा थाना क्षेत्रों में इस वर्ष भी वृहद पैमाने पर अफीम की खेती की गई है. पुलिस कप्तान आशुतोष शेखर ने बताया कि सूचना मिलने पर पुलिस की ओर से नष्ट करने का अभियान चलाया जा रहा है और अभी तक कुल लगभग 150 एकड़ में लगे अवैध अफीम की फसलों को नष्ट किया जा चुका है. चिन्हित खेतों के मालिकों के खिलाफ कुल पांच कांड दर्ज किये गये हैं, जबकि तीन अफीम के किसानों को गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुका है. एसपी ने बताया कि नशे की फसल को नष्ट करने का अभियान लगातार जारी है और ये अभियान तब तक जारी रहेगा जब तक फसल पूरी तरह खत्म न हो जाए.
खूंटी: नशे की खेती के खिलाफ पुलिस का अभियान, 15 दिनों में 150 एकड़ में लगे अफीम की फसल को किया नष्ट
खूंटी, मुरहू, अड़की, सायको और मारंगहादा में सबसे ज्यादा अफीम की खेती की जा रही है. इसके खिलाफ पुलिस ने अफीम खेती नष्ट करने का अभियान चलाया है. अभियान के तहत पुलिस ने 15 दिनों में 150 एकड़ में लगे अफीम की फसल को नष्ट किया. साथ ही अफीम की खेती करने वाले किसानों की गिरफ्तारी भी की है.
इसे भी पढ़ें-रांचीः अवर सचिव स्तर के अधिकारी को लगाई थी 14 लाख की चपत, आरोपी जामताड़ा से दबोचे गए
फसलों को किया गया नष्ट
एसपी ने कहा कि अफीम की अधिकांश खेती जिले के मारंगहादा, खूंटी, मुरहू, अड़की और सायको थाना क्षेत्रों में हुई है. अफीम नष्ट करने वाली विशेष टीम ने सायको थाना क्षेत्र के सैदबा जंगल में साढ़े पांच एकड़, अड़की थाना क्षेत्र के सुराकोचा में पौने 12 एकड़, खूंटी के अलौंदी और कुमकुमा में साढ़े चार एकड़ और मुरहू के सिरका गांव में साढ़े सात एकड़ में लगी अफीम की फसलों को नष्ट किया है.
TAGGED:
poppy crops in khunti