झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

जामताड़ा: वैक्सीनेशन को लेकर युवाओं में दिखा उत्साह, सेंटर पर उमड़ी भीड़ - vaccination in jamtara

झारखंड में 14 मई से 18 से 44 उम्रवर्ग के लोगों का मुफ्त कोरोना का टीका लगना शुरू हो गया है. इसे लेकर जामताड़ा में पहले दिन वैक्सीनेशन सेंटर में युवाओं में उत्साह देखा गया.

youth excited for vaccination in jamtara
वैक्सीनेशन

By

Published : May 15, 2021, 8:23 AM IST

जामताड़ा: 14 मेई से 18 साल से अधिक लोगों के लिए वैक्सीनेशन की शुरुआत हो चुकी है. पहले दिन कोविड वैक्सीनेशन सेंटर में युवाओं में खासा उत्साह देखा गया. वैक्सीन लेने को लेकर लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी.

ये भी पढ़ें-मुफ्त टीकाकरणः सीएम हेमंत ने 18+के लिए वैक्सीनेशन की शुरुआत की

18 प्लस लोगों को कोविड वैक्सीनेशन को लेकर 14 मई को पहले ही दिन जामताड़ा में वैक्सीन को लेकर वैक्सीनेशन सेंटर में युवाओं का काफी उत्साह देखा गया. 18+ लोगों की भीड़ पहले दिन वैक्सीनेशन सेंटर में उमड़ पड़ी. वैक्सीन लेने को लेकर युवाओं ने पहले से अपना रजिस्ट्रेशन करा रखा था.


वैक्सीन लेना है जरूरी
वैक्सीनेशन को लेकर युवाओं ने कहा कि कोरोना महामारी में बचाव के लिए बहुत ही जरूरी बताया है. युवाओं का कहना था कि पहले तो वैक्सीन लेने में संकोच कर रहे थे लेकिन अब इस कोरोना को मात देने के लिए वैक्सीन लेना बहुद जरूरी है.

9 जगह बनाया गया वैक्सीनेशन सेंटर
जामताड़ा जिला में 18+ वैक्सीनेशन अभियान को सफल बनाने के लिए कुल 9 जगह पर वैक्सीनेशन सेंटर बनाए गए हैं, जहां पर लाभार्थियों का टीकाकरण किया जा रहा है.

रजिस्ट्रेशन अनिवार्य
स्वास्थ्य विभाग और जिला प्रशासन की ओर से 18+ लोगों के वैक्सीनेशन के लिए रजिस्ट्रेशन अनिवार्य किया गया है, जिनका रजिस्ट्रेशन होगा, उसी समय और डेट के मुताबिक वैक्सीन दी जाएगी.

एक और जहां 18+ लोगों को वैक्सीन देने के लिए स्वास्थ्य विभाग और प्रशासन की ओर से वैक्सीनेशन सेंटर बनाकर वैक्सीन दी जा रही है. लोग उत्साह के साथ वैक्सीनेशन सेंटर में वैक्सीन लेने आ रहे हैं. वहीं दूसरी ओर बिहार के आधार कार्ड और आवास रहने के कारण वैक्सीनेशन सेंटर में रजिस्ट्रेशन कराने के बावजूद भी कई लोगों को वैक्सीन नहीं मिल पा रही है, उन्हें वापस लौटना पड़ रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details