झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

सफेद हाथी साबित हो रहा महिला औद्योगिक विद्यालय, करोड़ों खर्च होने के बाद भी खंडहर में तब्दील भवन - झारखंड समाचार

महिलाओं के उत्थान के जामताड़ा में करोड़ों की लागत से महिला औद्योगिक विद्यालय का निर्माण कराया गया था. लेकिन प्रशासन की उदासीनता के कारण यह बर्बादी की कगार पर आ चुका है.

स्कूल की तस्वीर

By

Published : Jul 27, 2019, 10:02 AM IST

जामताड़ा: करोड़ों की लागत से बना महिला औद्योगिक विद्यालय बेकार साबित हो रहा है. यह अब खंडहर में तब्दील हो चुका है. विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विभाग झारखंड सरकार द्वारा जामताड़ा में महिलाओं के उत्थान एवं आत्मस्वलंबन बनाने के उद्देश्य से करोड़ों रुपए खर्च कर यह भवन का निर्माण कराया गया था.

देखें पूरी खबर
बताया जाता है कि शुरुआत में उद्घाटन के कुछ दिन बाद तक महिलाओं के लिए बना विद्यालय ठीक-ठाक चला उसके बाद इस पर ग्रहण लग गया. जो अब बर्षों से बंद पड़ा है, जब यह विद्यालय शुरू हुआ था तब यहां महिलाओं को उम्मीद जगी थी कि अब महिलाओं को तकनीकी शिक्षा के लिए बाहर नहीं जाना पड़ेगा.

ये भी पढ़ें-रांची के अनाथ आश्रम से तीन किशोर फरार, तलाश में जुटी पुलिस

आलम ये है कि भवन में रखे कीमती सामान बेकार हो रहे हैं, छात्राओं के जगह विद्यालय परिसर में जंगल-झाड़ उग आए हैं. स्थानीय समाजसेवी और आनंद टुडू ने इसे सरकार की विफलता बताया है. बहरहाल जिस उद्देश्य से महिला औद्योगिक विद्यालय का निर्माण कराया गया था, उस उद्देश्य की पूर्ति नहीं हो पा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details