झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

जामताड़ाः सड़क पर जलजमाव ने बढ़ायी परेशानी, लोग रहते हैं हलकान - झारखंड समाचार

जामताड़ा मिहिजाम रोड रेलवे क्रॉसिंग के पास करोड़ों की लागत से ओवरब्रिज निर्माण का कार्य चल रहा है जो जिले के विकास की नई कहानी कह रहा है. वहीं इस निर्माण कार्य के कारण बरसात के मौसम में लोगों की परेशानी बढ़ गई है.

सड़कें दे रही दुर्घटनाओं को आमंत्रण

By

Published : Jul 29, 2019, 9:49 PM IST

जामताड़ा: जिले के मिहिजाम रोड रेलवे क्रॉसिंग के पास करोड़ों की लागत से ओवरब्रिज निर्माण कार्य चलने के कारण आने-जाने वाले लोगों के लिए अलग से डायवर्सन बनाया गया है. इस सड़क डायवर्सन में बारिश की पानी के जमाव हो जाने के कारण सड़क कीचड़ युक्त बन गई है. जिस पर लोगों को आवागमन में काफी परेशानी हो रही है.

देखें पूरी खबर

सड़क पर जलजमाव हो जाने से साइकिल, मोटरसाइकिल तो क्या लोगों का पैदल आना-जाना भी मुश्किल हो गया है. साथ ही दुर्घटना की आशंका भी बढ़ गई है. इस मुद्दे पर स्थानीय लोगों का कहना है कि डायवर्सन सड़क पर जलजमाव होने से बच्चे स्कूल नहीं जा पाते हैं. इस सड़क पर जो भी वाहन से आना-जाना कर रहे हैं, वह भी गिरते रहते हैं और उन्हें चोटिल होना पड़ता है. वहीं ठेकेदार को बोलने पर उन्हें धमकी दी जाती है.
इस बारे में अनुमंडल पदाधिकारी सुधीर कुमार का कहना है कि एक-दो दिन में सड़क को ठीक करा लिया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details