झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

जामताड़ाः नारायणपुर दो गुटों में हुई हिंसक झड़प, पुलिस की लाठीचार्ज के बाद स्थिति नियंत्रित - जामताड़ा में थाना अंतर्गत दो गुटों में हुई हिंसक झड़प

जामताड़ा के नारायणपुर थाना में दो गुटों के बीच हिंसक झड़प हो गयी. कुछ शरारती तत्वों ने दुखिया मंदिर में बदमाशी की, जिसके बाद स्थानीय लोग काफी आक्रोशित हो गए. लोगों ने घंटों सड़क जाम कर के जमकर विरोध प्रदर्शन किया.

जामताड़ाः नारायणपुर थाना अंतर्गत दो गुटों में हुई हिंसक झड़प, पुलिस के लाठीचार्ज के बाद स्थिति नियंत्रित
आक्रोशित लोग

By

Published : Dec 29, 2019, 7:52 PM IST

जामताड़ा: जिले के नारायणपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत दुखिया बाबा मंदिर में देर रात शरारती तत्वों की गलत हरकत की वजह से स्थानीय लोगों में काफी आक्रोश उत्पन्न हो गया. विरोध में स्थानीय लोगों ने घंटों सड़क जाम कर गोविंदपुर-साहिबगंज मुख्य सड़क को बाधित रखा. स्थानीय पुलिस को स्थिति नियंत्रण करने के लिए लाठीचार्ज करना पड़ा.

देखें पूरी खबर

पुलिस को करना पड़ा लाठीचार्ज

नारायणपुर थाना अंतर्गत बराकर नदी के किनारे करमदाहा स्थित दुखिया बाबा मंदिर में देर रात शरारती तत्वों ने बदमाशी की. सुबह उठने पर मंदिर के पुजारी और ग्रामीणों ने जब यह खबर सुनी तो आक्रोश पनप गया. आक्रोशित लोगों ने गोविंदपुर-साहिबगंज मुख्य सड़क मार्ग को जाम कर घंटों आवागमन को बाधित कर दिया. विवाद इतना बढ़ गया कि 2 समुदाय के दो गुटों के बीच हिंसक झड़प की नौबत आ गई. यहां तक कि पत्थरबाजी होने लगी. स्थिति को नियंत्रित करने के लिए पुलिस को लाठी बल का प्रयोग करना पड़ा. घटना के विरोध में जगह-जगह लोग रोड जाम कर विरोध प्रदर्शन भी करने लगे, जिसके लिए पुलिस को लाठी और बल का प्रयोग करना पड़ा. इस घटना के विरोध में प्रदर्शन कर रहे लोग शरारती तत्वों को 24 घंटे के अंदर गिरफ्तार कर कार्रवाई करने की मांग पर अड़े हुए थे. पुलिस की लाठीचार्ज से कई लोग चोटिल भी हुए, जिनका इलाज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में किया गया. स्थानीय लोग इस घटना को अंजाम देने वाले शरारती तत्व को अविलंब गिरफ्तार कर मंदिर परिसर में सीसीटीवी कैमरा लगाने और सुरक्षा देने की मांग की है. स्थानीय लोगों ने पुलिस की ओर से विरोध प्रदर्शन कर रहे लोगों पर जबरन लाठीचार्ज कर मारपीट करने का आरोप लगाया है.

यह भी पढ़ें- शपथ ग्रहण समारोह में हिस्सा लेने पहुंचे अब्दुल बारी सिद्दीकी, कहा- तानाशाह पर किया जीत दर्ज

स्थानीय अनुमंडल पदाधिकारी सुधीर कुमार ने इस घटना के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि दुखिया बाबा मंदिर में देर रात किसी शरारती तत्व ने बदमाशी की, जिसे लेकर लोगों में आक्रोश था. लोगों ने गोविंदपुर साहिबगंज सड़क को जाम किया था. कुछ उत्साहित बच्चों ने पत्थरबाजी भी की, जिसे लेकर पुलिस को बल का प्रयोग करना पड़ा. अनुमंडल पदाधिकारी ने बताया कि इस घटना को लेकर दोषी के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.

For All Latest Updates

TAGGED:

dc sp

ABOUT THE AUTHOR

...view details