झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

जामताड़ा: ग्रामीणों ने बाहरी लोगों के प्रवेश पर लगाई रोक, लॉकडाउन का सख्ती से कर रहे पालन - कोविड-19

जामताड़ा के गांव के लोग लॉकडाउन का सख्ती से पालन कर रहे हैं. साथ ही गांव में बाहरी लोगों के प्रवेश पर रोक लगा दी है.

Villagers are following the lockdown in jamtara
ग्रामीण कर रहे लॉकडाउन का पालन

By

Published : Apr 9, 2020, 9:26 AM IST

जामताड़ा: जिले के ग्रामीण क्षेत्रों में लोग कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव और नियंत्रण को लेकर सख्ती से लॉकडाउन का पालन कर रहे हैं. साथ ही गांव के लोगों ने बाहरी लोगों के प्रवेश करने पर रोक लगा दी है.

कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने और लॉकडाउन का पालन कराने को लेकर जहां देशभर में पुलिस प्रशासन को काफी मशक्कत करनी पड़ रही है, वहीं जामताड़ा के गोपालपुर पंचायत के ग्रामीण लॉकडाउन का पालन कर बाहरी लोगों को गांव में प्रवेश करने से रोक रहे हैं. गांव के प्रवेश द्वार पर बैरियर और पोस्टर लगाकर ग्रामीणों ने गांव में बाहरी व्यक्ति के प्रवेश पर प्रतिबंध लगा दिया है. सात ही गांव में सोशल डिस्टेंसिंग का भी पालन किया जा रहा है.

ये भी पढ़ें- जज्बे को सलाम, बारिश-ओले में भी ड्यूटी पर डटे रहे कोरोना वॉरियर्स

ग्रामीणों का कहना है कि कोरोना वायरस के बचाव को लेकर किसी भी बाहरी व्यक्ति को गांव में प्रवेश नहीं करना दिया जाएगा और पूरा गांव एकजुट होकर इस कोरोना वायरस से निपटने के लिए तैयार है. जामताड़ा जिला प्रशासन और पुलिस प्रशासन कोरोना वायरस को लेकर लॉकडाउन का पालन कराने और सोशल डिस्टेंसिंग को मेंटेन करने के लिए कई तरह के उपाय और कार्रवाई कर रही है.

वहीं दूसरी ओर गांव के लोग जागरूक होकर इस कोविड-19 के संक्रमण से बचाव को लेकर खुद से लॉकडाउन का पालन कर एहतियात के तौर पर सतर्कता बरतने लगे हैं, जिससे दूसरे गांव के लोगों को भी सीख लेने की जरूरत है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details