जामताड़ा:पहली मई से भारत सरकार ने पूरे देश भर में 18 वर्ष से ऊपर के लोगों को कोविड संकट के प्रभाव से बचाव को लेकर टीकाकरण अभियान शुरू करने का ऐलान किया था. लेकिन जामताड़ा जिले में 1 मई को 18 वर्ष से ऊपर के लोगों का टीकाकरण कार्य नहीं शुरू किया जा सका. टीकाकरण केंद्रों पर युवा पहुंचे लेकिन टीका न लगने पर निराश लौट आए.
जामताड़ाः पहले दिन 18 वर्ष से अधिक आयु के युवाओं को नहीं लगी वैक्सीन, निराश लौटे युवा - झारखंड में कोरोना
पहली मई से भारत सरकार ने पूरे देश भर में 18 वर्ष से ऊपर के लोगों को कोविड संकट के प्रभाव से बचाव को लेकर टीकाकरण अभियान शुरू करने का ऐलान किया था. हालांकि जामताड़ा के वैक्सीनेशन सेंटर से ये कहकर लोगों को लौटा दिया गया कि अभी वैक्सीन नहीं है.
पहली मई से भारत सरकार ने पूरे देश भर में 18 वर्ष से ऊपर के लोगों को कोविड संकट के प्रभाव से बचाव को लेकर टीकाकरण अभियान शुरू करने का ऐलान किया था. इसको लेकर जोर शोर से रजिस्ट्रेशन भी किया गया. जामताड़ा में भी 18 वर्ष से ऊपर के लोगों ने इस कोरोना महामारी को देखते हुए काफी उत्सुकता से वैक्सीन लेने को लेकर रजिस्ट्रेशन कराया. लेकिन वैक्सीन केंद्र से उन्हें ये कहकर लौटा दिया गया कि अभी वैक्सीन नहीं है.
क्या कहते हैं युवा
युवाओं का कहना है कि जब केंद्र में वैक्सीन लेने गए तो यह कहकर लौटा दिया गया कि अभी वैक्सीन उपलब्ध नहीं है. 10 मई से लगाई जाएगी.
क्या कहते हैं सिविल सर्जन
इस बारे में सिविल सर्जन ने बताया गया कि 18 वर्ष से ऊपर के लोगों का टीकाकरण किए जाने को लेकर पूरी तैयारी की गई थी, लेकिन वैक्सीन उपलब्ध नहीं रहने के कारण अभी नहीं दी जा रही है. राज्य सरकार के निर्देश के बाद वैक्सीन उपलब्ध होने के बाद टीकाकरण शुरू किया जाएगा.