जामताड़ा:जिले में निकाले गए कांग्रेस के भारत जोड़ो यात्रा के दौरान जमकर हंगामा हुआ है (Uproar in Congress Bharat Jodo Yatra ). इस दौरान कांग्रेस के झारखंड प्रदेश अध्यक्ष राजेश ठाकुर के साथ धक्कामुक्की हुई. उनके सामने विधायक इरफान अंसारी के समर्थकों ने जमकर नारेबाजी की. इस दौरान काफी देर तक वहां अफरा तफरी का माहौल रहा.
जामताड़ा में कांग्रेस की भारत जोड़ो यात्रा में हंगामा, प्रदेश अध्यक्ष के साथ हुई धक्का मुक्की
जामताड़ा में कांग्रेस की भारत जोड़ो यात्रा के दौरान हंगामा मच गया (Uproar in Congress Bharat Jodo Yatra ). इस दौरान कांग्रेस और इरफान अंसारी के समर्थकों के बीच धक्कामुक्की भी हुई.
जानकारी के अनुसार, जामताड़ा में कांग्रेस की भारत जोड़ो यात्रा के दौरान अचानक कांग्रेस से निलंबित विधायक इरफान अंसारी और उनके समर्थक आ गए. जिन्हें पार्टी कार्यक्रम में आमंत्रित नहीं किया गया था, लेकिन विधायक अपने समर्थकों और बहन शबाना खातून समर्थकों के साथ कार्यक्रम में शामिल हुए जिसे लेकर हंगामा खड़ा हुआ. इस दौरान इरफान अंसारी के समर्थकों और कांग्रेस कार्यकर्ताओं के बीच के बीच काफी देर तक झड़प जैसे हालात बने गए. प्रदेश अध्यक्ष राजेश ठाकुर के सुरक्षाकर्मियों के साथ भी धक्कामुक्की की गई. जिसके बाद गुस्साए प्रदेश अध्यक्ष ठाकुर कार्यक्रम छोड़कर जाने लगे. बाद में विधायक इरफान अंसारी ने समझा-बुझाकर उन्हें मंच पर बैठाया. जिसके बाद कार्यक्रम चालू हुआ.