जामताड़ा:साइबर थाना की पुलिस ने साइबर अपराधियों के खिलाफ छापेमारी अभियान चलाकर दो साइबर अपराधियों को गिरफ्तार किया है. पकड़े गए साइबर अपराधियों के पास से पुलिस नें तीन मोबाइल 9 सिम कार्ड बरामद किए हैं.
जामताड़ा में साइबर अपराधियों के खिलाफ चलाया जा रहा छापेमारी अभियान, दो गिरफ्तार
जामताड़ा में साइबर थाना की पुलिस ने दो साइबर अपराधियों को गिरफ्तार किया है. पकड़े गए साइबर अपराधियों के पास से पुलिस नें तीन मोबाइल, 9 सिम बरामद किए हैं. जिले में पुलिस और साइबर थाना के पुलिस की ओर से लगातार अपराधियों के खिलाफ छापेमारी अभियान चलाया जा रहा है.
ये भी पढ़ें-पनवेल-हटिया के बीच चलेगी वन वे सुपरफास्ट स्पेशल ट्रेन, यात्रियों को होगी सुविधा
दो साइबर अपराधी गिरफ्तार
जामताड़ा साइबर थाना और करमाटांड़ थाना की पुलिस ने साइबर अपराधियों के खिलाफ छापेमारी अभियान चला कर दो साइबर अपराधियों को पकड़ा है. पकड़े गए अपराधी का नाम सुफियान अंसारी और अकबर हुसैन बताया गया है.
तीन मोबाइल 9 सिम बरामद
पुलिस ने पकड़े गए दो अपराधियों के पास से तीन मोबाइल और 9 सिम बरामद किया है. अपराधियों के विरूद्ध साइबर थाने में धारा 414, 419, 420, 467, 468, 471, 120 बी और 66 आईटी एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है. पुलिस ने अपराधियों पर कार्रवाई करते हुए न्यायिक अभिरक्षा के तहत जेल भेज दिया गया है. जामताड़ा जिले में पुलिस और साइबर थाना के पुलिस की ओर से लगातार अपराधियों के खिलाफ छापेमारी अभियान चलाया जा रहा है.