झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

जामताड़ा रेलवे स्टेशन पर दो पाली में खुलेगा रिजर्वेशन काउंटर, अब यात्रियों को नहीं होगी परेशानी - जामताड़ा में अब दो पाली में आरक्षण बुकिंग काउंटर खुलेगा

लॉकडाउन के दौरान पूरे देश में सामान्य रेल सेवाएं लगभग ठप रही. अब करीब दो महीने के बाद सभी स्टेशनों पर बुकिंग काउंटर खुलने शुरू हो गए हैं. रविवार से जामताड़ा रेलवे स्टेशन पर भी दो पाली में रिजर्वेशन काउंटर खुल रहे हैं. इससे पहले यहां सिर्फ एक पाली में ही रिजर्वेशन काउंटर खुलते थे, लेकिन जामताड़ा विधायक के पहल पर अब दो पालियों में टिकट काउंटर खुलेंगे.

Ticket reservation counters will be opened in two shifts at Jamtara railway station
डिजाइन इमेज

By

Published : May 31, 2020, 4:48 PM IST

जामताड़ा:लॉकडाउन के कारण रेलवे रिजर्वेशन काउंटर लगभग दो महीने से बंद पड़ा था, लेकिन अब सभी स्टेशनों के बुकिंग काउंटर खुलने शुरू हो गए हैं. जामताड़ा रेलवे स्टेशन में अब दो पाली में रिजर्वेशन काउंटर खुलने लगा है. इस स्टेशन पर यह सुविधा शुरू कर दी गई है. रेलवे यात्री अब 2 पाली में सुबह 8 बजे से लेकर शाम 8 बजे तक ट्रेनों में अपना टिकट बुकिंग करा सकेंगे.

देखें पूरी खबर
जामताड़ा रेलवे स्टेशन पर दो पाली में खुलेगा रिजर्वेशन काउंटरआसनसोल रेल मंडल अंतर्गत हावड़ा-नई दिल्ली मुख्य रेलवे लाइन स्थित जामताड़ा रेलवे स्टेशन पर दो पाली में रिजर्वेशन काउंटर की सुविधा यात्रियों को मिलेगी. जामताड़ा रेलवे स्टेशन पर यह सुविधा शुरू हो गई है. यहां अब दो पाली में रिजर्वेशन काउंटर खुलने लगा है. लॉकडाउन में काफी दिनों से रेल परिचालन ठप रहने के बाद 1 जून से दो ट्रेनों की सेवा इस रूट से शुरू होने की सूचना है. रेल प्रशासन की ओर से रिजर्वेशन काउंटर की सुविधा देने और दो ट्रेन की सेवा शुरू किए जाने को लेकर स्थानीय लोगों का कहना है कि इससे काफी राहत मिलेगी.

ये भी पढ़ें-जामताड़ा में खुलेगा मिल्क डेयरी संग्रह केंद्र, लोगों को मिलेगा रोजगार

एक पाली में रिजर्वेशन काउंटर खोलने से हो रही थी परेशानी

इससे पहले जामताड़ा रेलवे स्टेशन पर मात्र एक पाली में बुकिंग काउंटर खुला करता था, जिससे यात्रियों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता था. समय कम रहने के कारण काफी जल्दबाजी करनी पड़ती थी या फिर दूसरे जगह जाकर टिकट बुकिंग कराने के लिए मजबूर होना पड़ता था. ट्रेन रिजर्वेशन, टिकट कैंसिलेशन के लिए भी भटकना पड़ता था. इन समस्याओं से यहां के लोगों को निजात मिल गई है. रेलवे स्टेशन पर बुकिंग काउंटर और इसकी सेवा विस्तार को लेकर रेल प्रशासन से स्थानीय विधायक और लोगों ने भी मांग की थी. जामताड़ा विधायक इरफान अंसारी ने बताया कि जामताड़ा रेलवे स्टेशन पर रिजर्वेशन काउंटर खुलवाने के लिए जनता की समस्या को देखते हुए रेलवे जीएम से मांग की थी और रिजर्वेशन काउंटर दो पाली में ही नहीं बल्कि दो काउंटर खुलवाया गया है. विधायक ने कहा कि प्रमुख ट्रेनों का ठहराव भी इस स्टेशन पर करने की मांग की गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details