झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

जामताड़ा: तीन अधिकारियों की टीम ने मनरेगा योजनाओं का किया निरीक्षण, लोगों से ली कई जानकारी

पंचायती राज मंत्रालय के संयुक्त सचिव विजय बेहरा के नेतृत्व में तीन अधिकारियों की टीम जामताड़ा पहुंची. टीम ने जिले में मनरेगा के तहत चलने वाले योजनाओं का मौके पर जाकर निरीक्षण. इस दौरान उन्होंने ग्रामीणों से योजनाओं के बारे में जानकारी ली.

Team of three officers inspected MNREGA schemes in jamtara
योजनाओं का किया निरीक्षण

By

Published : Jan 29, 2021, 11:46 PM IST

जामताड़ा: जिले में मनरेगा के तहत चलाए जा रहे विभिन्न योजनाओं के कार्यों का निरीक्षण करने भारत सरकार के आर्थिक सलाहकार व पंचायती राज मंत्रालय के संयुक्त सचिव विजय बेहरा के नेतृत्व में तीन अधिकारियों की टीम जामताड़ा पहुंची. टीम ने जिले में चलाए जा रहे विभिन्न मनरेगा योजनाओं के कार्यों का मौके पर जाकर निरीक्षण किया. टीम में केंद्रीय ग्रामीण विकास मंत्रालय के उप सचिव संजय कुमार और झारखंड के मनरेगा आयुक्त शामिल थे.

देखें पूरी खबर
इसे भी पढ़ें: जामताड़ाः अवैध खनन की पड़ताल करने पहुंची ईटीवी भारत की टीम, देखिए वीडियोटीम ने विभिन्न प्रखंडों में जाकर किया निरीक्षणटीम ने जामताड़ा जिले के विभिन्न प्रखंडों में जाकर मनरेगा के तहत चलने वाले विभिन्न योजनाओं का मौके पर जाकर निरीक्षण किया. टीम में मौजूद अधिकारियों ने कार्य स्थल पर जाकर ग्रामीणों से जानकारी भी ली. लोगों से पूछा गया कि मनरेगा के तहत चल रहे योजनाओं का ग्रामीण क्षेत्र में काम हो रहा है या नहीं, मजदूरी मिल रही है या नहीं. इसके अलावा भी टीम ने योजनाओं से जुड़े अन्य मामले की जानकारी ली.

ABOUT THE AUTHOR

...view details