झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

जामताड़ा: उत्पाद विभाग की टीम ने चलाया छापामारी अभियान, अवैध शराब के साथ होटल संचालक गिरफ्तार - jhajKhand news

उत्पाद विभाग की टीम ने जामताड़ा के विभिन्न होटलों में छापामारी अभियान चलाया. इस दौरान विभाग की टीम ने 3 लीटर विदेशी शराब और 9 लीटर बीयर बरामद की, साथ ही एक होटल संचालक को भी गिरफ्तार किया है.

जामताड़ा: उत्पाद विभाग की टीम
jamtara Product department

By

Published : Dec 8, 2019, 12:38 PM IST

जामताड़ा:उत्पाद विभाग की टीम ने विभिन्न लाइन होटलों में छापामारी अभियान चलाया. इस दौरान उत्पाद विभाग की टीम ने अवैध शराब के साथ एक होटल संचालक को हिरासत में लिया है.

देखें पूरी खबर
विधानसभा चुनाव के मद्देनजर उत्पाद विभाग जामताड़ा में अवैध शराब कारोबारियों के खिलाफ छापेमारी अभियान चला रही है. शनिवार देर रात उत्पाद विभाग की टीम ने जामताड़ा के विभिन्न होटलों में छापामारी अभियान चलाया. इस दौरान नारायणपुर रोड स्थित राम लखन नाम के लाइन होटल में छापामारी की, जहां से उत्पाद विभाग की टीम ने 3 लीटर विदेशी शराब और 9 लीटर बीयर बरामद की, साथ ही उत्पाद विभाग की टीम ने होटल संचालक को भी गिरफ्तार कर लिया.

विभिन्न लाइन होटलों में छापामारी अभियान
उत्पाद अधीक्षक ने जानकारी देते हुए बताया कि विधानसभा चुनाव को देखते हुए जिले में उत्पाद विभाग की ओर से छापामारी अभियान चलाया जा रहा था. इसी के तहत शनिवार रात को नारायणपुर के विभिन्न लाइन होटलों में छापामारी अभियान चलाया गया, जिसमें राम लखन नामक एक लाइन होटल में छापेमारी कर 3 लीटर विदेशी शराब और 9 लीटर बीयर बरामद किया.

उत्पाद अधीक्षक ने बताया कि अब तक जिला में 67 मामला छापामारी अभियान चलाकर दर्ज किया गया है, जिसमें 18 को जेल भेजा गया है. उन्होंने जानकारी देते हुए बताया कि अब तक 67 हजार जुर्माना की राशि वसूली गई है और आगे चुनाव तक यह अभियान चलता रहेगा.

ये भी पढ़ें-जमशेदपुर: आज रेलवे का ट्राफिक कम मेगा ब्लॉक, कई ट्रेन होगी प्रभावित

संचालक साइबर क्राइम में जा चुका है जेल
बता दें कि जामताड़ा में अवैध शराब का कारोबार बेधड़क किया जाता है. उत्पाद विभाग की ओर से छापामारी अभियान चलाकर कार्रवाई भी की जाती है. बावजूद इसके अवैध शराब का कारोबार रुक नहीं पा रहा है. पहले भी उक्त लाइन होटल में छापामारी कर अनुमंडल पदाधिकारी ने अवैध शराब बरामद किया था और कार्रवाई की थी. बताया जाता है कि राम लखन लाइन होटल जामताड़ा का एक चर्चित होटल है जिसका संचालक साइबर क्राइम में भी जेल भी जा चुका है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details