जामताङा: जिले में लॉकडाउन की स्थिति में सरकार ने 3 महीने का अग्रिम राशन कार्डधारियों को दिए जाने की घोषणा की है. जिसकी शुरुआत हो चुकी है. भारतीय खाद्य निगम के गोदाम में ट्रक से भर-भर कर 3 महीने के अनाज का भंडारण किया जा रहा है.
कार्डधारियों को 3 महीने का दिया जाएगा राशन कोरोना वायरस को लेकर देश भर में लॉकडाउन की स्थिति को देखते हुए भारत सरकार और राज्य सरकार ने बीपीएल परिवारों और कार्ड धारियों को 3 महीने का अग्रिम राशन दिए जाने की घोषणा की है. जिस पर अमल जामताड़ा में दिखने लगा है. भारतीय खाद्य निगम के गोदाम में ट्रकों से भर-भरकर पर्याप्त मात्रा में अनाज का भंडारण किया जा रहा है. वहां के कर्मचारी पदाधिकारी अपनी सेवा दे रहे हैं, ताकि किसी को परेशानियों का सामना न करना पड़े.
ये भी पढ़ें- कोरोना इफेक्ट: भूख लगे तो आइए थाना, मिलेगा भरपेट खाना
इस विकट स्थिति में लॉकडाउन रहते हुए भारतीय खाद्य निगम के कर्मचारी, पदाधिकारी और मजदूर दिन-रात सेवा कर अनाज का भंडारण कर रहे हैं. ताकि सभी जगह समय पर राशन सबको मिल जाए और कोई राशन से वंचित नहीं रहे और न ही कोई परिवार भूखा रहे. वहां के पदाधिकारी ने जानकारी दी कि अगले 3 महीने का राशन गोदाम में मौजूद है और पर्याप्त मात्रा में अनाज आ रहा है. जिसका राज्य खाद्य निगम के गोदामों में भेजने का काम किया जा रहा है.
बता दें कि जिन लाभुकों के पास राशन कार्ड है उनको 3 महीने का राशन दिया जा रहा है. वहीं, जिनका राशन कार्ड नहीं है वैसे परिवार को भी 5 किलो गेहूं और 10 किलो चावल मुहैया कराया जा रहा है.