जामताड़ा:साइबर अपराध के क्षेत्र में पूरे देश भर में जामताड़ा को सबसे कुख्यात माना जाता है. डिजिटल युग में जहां लोगों का काम मोबाइल इंटरनेट सेवा और वाईफाई से आसान हो गया है. वहीं थोड़ी सी सावधानी और सतर्कता नहीं बरतने पर वे साइबर अपराध के शिकार भी हो सकते हैं.
साइबर क्राइम से कैसे बचें और क्या करें? एसपी ने दी जानकारी
डिजिटल क्रांति के इस युग में जहां मोबाइल इंटरनेट और वाईफाई सेवा से लोगों का काम आसान हो गया है. वहीं, इस युग में डिजिटल डकैत भी लोगों को अपना शिकार बना रहे हैं. जिसमें जामताड़ा के साइबर क्रिमिनल पूरे देश में कुख्यात हैं.
ये भी पढ़े-लातेहार में पुलिस और नक्सलियों के बीच हुई मुठभेड़, सर्च अभियान जारी
एसपी ने किया लोगों को जागरूक
जामताड़ा में साइबर अपराधी के खिलाफ नकेल कसने को लेकर साइबर थाना गठन किया गया है. लगातार साइबर अपराधियों के खिलाफ छापामारी की जा रही है. इसके साथ ही लोगों को समय-समय पर इससे बचाव को लेकर जागरूक भी किया जा रहा है. पुलिस कप्तान ने लोगों को जागरूक होने पर बल दिया है. इसके साथ ही साइबर अपराधियों को साइबर अपराध छोड़कर मुख्यधारा में जोड़ने की भी अपील की है. अभिभावकों से अपने बच्चों को साइबर अपराध नहीं जोड़कर काम धंधे और पढ़ाई लिखाई में लगाने की अपील की है. एसपी दीपक कुमार सिन्हा ने बताया कि साइबर अपराध के गढ़ माने जाने वाले क्षेत्र में जिला प्रशासन ने पुस्तकालय भवन खोला जा रहा है ताकि बच्चों का दिमाग डाइवर्ट हो सके.