झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

साइबर क्राइम से कैसे बचें और क्या करें? एसपी ने दी जानकारी - जामताड़ा में क्राइम

डिजिटल क्रांति के इस युग में जहां मोबाइल इंटरनेट और वाईफाई सेवा से लोगों का काम आसान हो गया है. वहीं, इस युग में डिजिटल डकैत भी लोगों को अपना शिकार बना रहे हैं. जिसमें जामताड़ा के साइबर क्रिमिनल पूरे देश में कुख्यात हैं.

sp gave information about cyber crime in jamtara
डिजाइन इमेज

By

Published : Dec 6, 2020, 3:53 PM IST

जामताड़ा:साइबर अपराध के क्षेत्र में पूरे देश भर में जामताड़ा को सबसे कुख्यात माना जाता है. डिजिटल युग में जहां लोगों का काम मोबाइल इंटरनेट सेवा और वाईफाई से आसान हो गया है. वहीं थोड़ी सी सावधानी और सतर्कता नहीं बरतने पर वे साइबर अपराध के शिकार भी हो सकते हैं.

संबंधित जानकारी
एसपी ने दी जानकारीपुलिस कप्तान दीपक कुमार सिन्हा ने जामताड़ा जिला को साइबर से मुक्त बनाने और साइबर अपराधियों के खिलाफ चलाए जा रहे कार्रवाई के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि साइबर अपराधी नए-नए तरीके अपना कर लोगों को ठग रहे हैं. वे फर्जी लिंक भेज कर, एटीएम ओटीपी, बैंक अधिकारी बनकर जानकारी लेकर साइबर अपराध को अंजाम देते हैं. एसपी दीपक कुमार सिन्हा ने लोगों से साइबर फ्रॉड के तरीके उसके शिकार से बचने को लेकर पुलिस साइबर सेल से जागरूक किए जाने की भी जानकारी दी. उन्होंने बताया कि कभी भी एटीएम दूसरे को ना दें और ना कहीं छोड़ें. खाता से संबंधित किसी भी तरह की जानकारी किसी अनजान को ना दें. किसी के साथ साझेदारी ना करें और फर्जी लिंक बिना सोचे समझे टच ना करें.
देखें पूरी खबर

ये भी पढ़े-लातेहार में पुलिस और नक्सलियों के बीच हुई मुठभेड़, सर्च अभियान जारी


एसपी ने किया लोगों को जागरूक
जामताड़ा में साइबर अपराधी के खिलाफ नकेल कसने को लेकर साइबर थाना गठन किया गया है. लगातार साइबर अपराधियों के खिलाफ छापामारी की जा रही है. इसके साथ ही लोगों को समय-समय पर इससे बचाव को लेकर जागरूक भी किया जा रहा है. पुलिस कप्तान ने लोगों को जागरूक होने पर बल दिया है. इसके साथ ही साइबर अपराधियों को साइबर अपराध छोड़कर मुख्यधारा में जोड़ने की भी अपील की है. अभिभावकों से अपने बच्चों को साइबर अपराध नहीं जोड़कर काम धंधे और पढ़ाई लिखाई में लगाने की अपील की है. एसपी दीपक कुमार सिन्हा ने बताया कि साइबर अपराध के गढ़ माने जाने वाले क्षेत्र में जिला प्रशासन ने पुस्तकालय भवन खोला जा रहा है ताकि बच्चों का दिमाग डाइवर्ट हो सके.

ABOUT THE AUTHOR

...view details