झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

जामताड़ाः समाजसेवी की कोशिश, प्रवासी मजदूरों को फ्री में करा रहे भोजन

जामताड़ा से गुजरने वाले प्रवासी मजदूरों को निःशुल्क भोजन और पानी की सेवा देने का काम समाजसेवी कर रहे हैं. स्थानीय समाजसेवियों ने प्रवासी मजदूरों को भोजन कराकर इस सेवा का शुभारंभ किया.

By

Published : May 21, 2020, 6:24 PM IST

Social workers giving food and water service for migrant workers in Jamtara
जामताड़ा जिले में प्रवासी मजदूरों को भोजन करा रहे समाजसेवी

जामताड़ाः लॉकडाउन में काफी संख्या में प्रवासी मजदूरों का पैदल या फिर वाहन से जाने का सिलसिला जारी है. प्रवासी मजदूर को घर तक पहुंचने के लिए जहां सरकार बस या ट्रेन से उनको घर तक पहुंचाने का काम कर रही है. वहीं, काफी संख्या में प्रवासी मजदूर अपने निजी वाहन से या पैदल जाने को मजबूर हैं. ऐसे प्रवासी मजदूरों को जो जामताड़ा से गुजर रहे हैं, वो भूखे नहीं रहें, उन्हें भोजन, पानी की दिक्कत नहीं हो. इसे लेकर जामताड़ा के समाजसेवी तरुण कुमार गुप्ता ने निःशुल्क भोजन, पानी व्यवस्था करने की सेवा का शुभारंभ किया है.

बुधवार को प्रवासी मजदूर को भोजन कराकर उन्होंने इस सेवा का शुभारंभ किया. समाजसेवी ने प्रवासी मजदूरों के लिए भोजन निःशुल्क सेवा कार्यक्रम के शुभारंभ के बारे में बताते हुए कहा कि लॉकडाउन में काफी संख्या प्रवासी मजदूर जो हाइवा से जामताड़ा होकर गुजर रहे हैं. जिनको भोजन पानी के लिए भटकना नहीं पड़े. भूखा नहीं रहना पड़े. ऐसे प्रवासी मजदूरों के लिए भोजन की सेवा देने का शुभारंभ किया है. यह सेवा 31 मई तक जारी रहेगी.

For All Latest Updates

TAGGED:

ABOUT THE AUTHOR

...view details