जामताड़ा: कोरोना को लेकर इस बार जामताड़ा में रामनवमी का त्योहार काफी फीका रहने की संभावना है. रामनवमी के त्योहार में इस बार कोई जुलूस और अखाड़ा नहीं निकला जाएगा. इस पर पूर्ण रूप से प्रतिबंध लगा दिया गया है. वहीं, सोशल डिस्टेंसिंग, मास्क पहनना सरकार की सभी गाइडलाइन का पालन करना अनिवार्य किया गया है. प्रशासन ने रामनवमी त्योहार को लेकर अभी से ही अपनी तैयारी शुरू कर दी है. मंदिर में पूजा पाठ में भी ज्यादा भीड़ नहीं लगाने और मास्क और सोशल डिस्टेंसिंग पालन करना अनिवार्य किया गया है.
ये भी पढ़ें-क्या समय से पहले संपन्न हो जाएगा कुंभ ?