जामताड़ा:जिले में महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने के लिए कई तरह की योजनाएं शुरू की गई है. इसके लिए प्रशासन ने लाभुकों के चयन की प्रक्रिया को लेकर तैयारी शुरू कर दी है. चयनित लाभुकों को 70 प्रतिशत अनुदान दिया जाएगा. अभिशरण योजना के तहत मुर्गी, बकरी और सूअर पालन के लिए अनुदान राशि उपलब्ध कराई जाएगी. प्रशासन ने लाभुकों को चिन्हित करना शुरू कर दिया है. पंचायत स्तर पर काम किया जा रहा है, ताकि ज्यादा से ज्यादा महिलाओं को इस योजना का लाभ मिल सके.
कुसुम योजना से कृषि क्षेत्रो को मिलेगा बढ़ावा
कृषि क्षेत्र में बढ़ावा देने और किसानों की आर्थिक स्थिति को मजबूत करने को लेकर कुसुम योजना चलाई जा रही है. इसके तहत किसानों को कृषि उपकरण उपलब्ध कराए जाएंगे. कुसुम योजना के तहत किसानों को 370 सोलर पंप, 470 डीजल पंप और स्वयं सहायता समूह को 14 पावर ट्रिलर उपलब्ध कराने का लक्ष्य रखा गया है.
यह भी पढ़ें:एडीजी अनुराग गुप्ता ने हाई कोर्ट में दायर की याचिका, अपने ही मामले की CBI जांच की मांग
जिले के उप विकास आयुक्त ने बताया कि लाभुकों के चयन के लिए आवश्यक कार्रवाई के निर्देश दिए गए हैं और इसको लेकर तैयारी भी शुरू हो गई है. लाभुकों के चयन के बाद उन्हें योजना का लाभ दिया जाएगा.