जामताड़ा: साइबर थाना पुलिस को बड़ी सफलता मिली है. पुलिस ने सात साइबर अपराधियों को रंगे हाथ गिरफ्तार किया है. पकड़े गए साइबर अपराधियों के पास से पुलिस ने मोबाइल के अलावा फर्जी सिम और दो मोटरसाइकिल बरामद किया है.
जामताड़ा में सात साइबर अपराधी गिरफ्तार, दो बाइक और 13 सिमकार्ड बरामद - Jharkhand news
जामताड़ा साइबर अपराध के मामले में पूरे देश में कुख्यात है. साइबर अपराधियों पर नकेल कसने और जामताड़ा को साइबर अपराध मुक्त बनाने के लिए जामताड़ा साइबर पुलिस ने अपराधियों के खिलाफ कार्रवाई की है. पुलिस ने छापेमारी करते हुए सात साइबर अपराधियों को गिरफ्तार किया है.
cyber criminals arrested in Jamtara
ये भी पढ़ें:साइबर क्राइम में नया तरीका, फर्जी मनी ट्रांसफर ऐप का इस्तेमाल कर ठगे 30 हजार रुपये
जामताड़ा साइबर थाना पुलिस ने अपराधियों के विभिन्न ठिकानों पर छापेमारी अभियान चलाकर सात साइबर अपराधियों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है. पुलिस ने इन साइबर अपराधियों को रंगे हाथ अपराध करते दबोचा है. पकड़े गए चार अपराधियों में नारायण कुमार मंडल, गुलटन राय, सिकंदर, कापरी, राहुल रजक, मुन्ना रजक, रोहित मंडल और अनिल कुमार मंडल हैं.