जामताड़ा, चतराः प्रदेश में फिर कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़ने लगी है. जामताड़ा जिले में रविवार को 19 कोरोना संक्रमित मरीज मिले. इसी के साथ जिले में कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर 74 हो गई हैं. वहीं चतरा के चिरिदिरी पंचायत के बुजुर्ग कोरोना संक्रमित हो गए हैं. इससे गांव में हड़कंप मच गया है.
ये भी पढ़ें-दुमका स्टेशन पर बेधड़क ट्रैक पार कर रहे लोग, रेलवे प्रशासन ने की आंखें बंद
हाट-बाजार में कोरोना गाइडलाइन का नहीं हो रहा पालन
जामताड़ा जिले में रविवार को 19 मरीजों की जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आई. सभी कोरोना संक्रमित मरीजों का इलाज स्वास्थ विभाग की टीम की देखरेख में किया जा रहा है.
कोविड-19 अस्पताल के चिकित्सा पदाधिकारी दुर्गेश झा ने बताया कि कोरोना संक्रमण को लेकर सतर्कता बरती जा रही है. स्वास्थ्य विभाग हर परिस्थिति से निपटने के लिए तैयार है. डॉ. दुर्गेश झा का कहना है कि जामताड़ा में कोरोना के संक्रमण को नियंत्रित करने के लिए वैक्सीनेशन का काम तेजी से चल रहा है. कोरोना जांच का दायरा भी बढ़ा दिया गया है. लोगों से भी सतर्कता बरतने की अपील की जा रही है. लेकिन जामताड़ा के हाट बाजार में लोगों की गाइडलाइन का पालन न होना चिंता का विषय है.