जामताड़ा: जिला विद्युत समिति की बैठक में जामताड़ा में भारत सरकार की 62 करोड़ की लागत से विद्युत कार्य योजना को स्वीकृति दे दी गई है. दुमका भाजपा सांसद सुनील सोरेन की अध्यक्षता में हुई बैठक में योजना का अनुमोदन कर दिया गया. बैठक में जामताड़ा के उपायुक्त फैज अक अहमद मुमताज, भाजपा विधायक रणधीर सिंह के अलावे कई जनप्रतिनिधि सहित विद्युत विभाग के पदाधिकारी मौजूद थे.
ये भी पढे़ं-Jharkhand BJP Politics: कांग्रेस के आंदोलन का जनता पर नहीं कोई असर, आगामी चुनाव में बीजेपी करेगी झारखंड में क्लीन स्वीप
Jamtara News: जिला विद्युत समिति की बैठक में 62 करोड़ की योजना का किया गया अनुमोदन, जामताड़ा में जर्जर बिजली तार और ट्रांसफॉर्मर बदले जाएंगे
जामताड़ा में जल्द बिजली के जर्जर तार और खराब ट्रांसफार्मर बदले जाएंगे. जिला विद्युत समिति की बैठक में करोड़ों की योजना का अनुमोदन किया गया है. दुमका सांसद सुनील सोरेन की देखरेख में काम कराया जाएगा.
62 करोड़ से जिले में जर्जर विद्युत तार और खराब ट्रांसफार्मर बदले जाएंगेःभारत सरकार द्वारा करीब 62 करोड़ की लागत से जामताड़ा जिले में बिजली के जर्जर तार बदले जाएंगे. साथ ही खराब ट्रांसफार्मर बदले जाएंगे और स्मार्ट मीटर लगाए जाएंगे. विद्युत विभाग के पदाधिकारियों के अनुसार कुल 62 करोड़ की भारत सरकार की योजना है. जिसका जिला विद्युत समिति की बैठक में अनुमोदन के उपरांत भारत सरकार को भेजा जाएगा. तत्पश्चात टेंडर होने के उपरांत कार्य शुरू किया जाएगा.
दुमका सांसद सुनील सोरेन ने दी जानकारीःजिला विद्युत समिति के बैठक के उपरांत दुमका लोकसभा क्षेत्र के सांसद सह जिला विद्युत समिति के अध्यक्ष सुनील सोरेन ने योजना के संबंध में जानकारी दी. उन्होंने बताया कि भारत सरकार की 62 करोड़ की योजना है. इसमें जिले में जो जर्जर विद्युत तार हैं उसे बदले जाएंगे. साथ ही खराब ट्रांसफार्मर भी बदलने का काम किया जाएगा. जिसकी स्वीकृति प्रदान कर दी गई है.
विधायक रणधीर सिंह ने पदाधिकारियों पर पैसा वसूलने का लगाया आरोपः बैठक के दौरान मौजूद पूर्व कृषि मंत्री सह भाजपा विधायक रणधीर सिंह ने बिजली विभाग के पदाधिकारियों पर ग्रामीण क्षेत्रों में खराब ट्रांसफार्मर बदलने के नाम पर पैसा वसूलने का आरोप लगाया है. विधायक रणधीर सिंह ने कहा कि बिजली मिलती नहीं है फिर भी उपभोक्ता बिजली बिल देते हैं. शिकायत करने के बावजूद पदाधिकारी संज्ञान नहीं लेते हैं.
सांसद की देखरेख में होगा कामःबताते चलें कि भारत सरकार की योजना को लेकर सांसद की अध्यक्षता में जिला विद्युत समिति का गठन किया गया है. जिनकी देखरेख में जामताड़ा जिले में करोड़ों की लागत काम किया जाएगा. जिसकी स्वीकृति मंगलवार को बैठक में दी गई है. अब आगे देखना है इतनी बड़ी राशि से जिले में होने वाले विद्युत के काम में कितनी ईमानदारी बरती जाती है और कब तक इसकी सारी प्रक्रिया पूरी कर काम प्रारंभ किया जाएगा.