जामताड़ा: तेल टैंकर और मारुति स्विफ्ट कार के आमने सामने जोरदार टक्कर से कार में सवार तीन लोगों की दर्दनाक तरीके से मौत हो गई है (Road Accident Between Tanker and Car in Jamtara). साथ ही तीन लोग गंभीर रूप से घायल हैं. घायलों को बेहतर इलाज के लिए धनबाद पीएमसीएच रेफर किया गया है.
यह भी पढ़ें:Road Accident in Pakur: संतुलन बिगड़ने से बाइक चालक सहित दो की मौत
क्या है पूरा मामला: मामला बिंदा पाथर थाना क्षेत्र (Binda Pathar Police Station Area) अंतर्गत गोविंदपुर साहिबगंज हाईवा मुख्य सड़क तांबाजोर गांव के पास घटी बताई गई है. घटना के बारे में बताया जाता है कि तेल टैंकर काफी तेजी से आ रही थी और सामने से मारुति स्विफ्ट कार तेजी से आ रही थी. दोनों के आमने-सामने के बीच जबरदस्त टक्कर हो गई. जिससे कार के सामने वाला हिस्सा पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया और कार में सवार तीन लोगों ने मौके पर ही दम तोड़ दिया. जबकि अन्य सवार गंभीर रूप से घायल हो गए है. घायलों को 108 एंबुलेंस के माध्यम से स्थानीय लोगों के सहयोग से सदर अस्पताल जामताड़ा लाया गया. जहां उनकी स्थिति नाजुक देखते हुए चिकित्सकों ने बेहतर इलाज के लिए धनबाद रेफर कर दिया है.