झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

जामताड़ा में अतिरिक्त प्रभार में चल रहा भूमि संरक्षण विभाग, गुणवत्ता और ईमानदारी पर उठ रहे हैं सवाल

सरकार सूबे के विकास का संपूर्ण दावा करती है और हर विभाग को पहले से ज्यादा दुरुस्त बनाने की कोशिश में जुटी हुई है. लेकिन जामताड़ा में चल रहे भूमि संरक्षण विभाग में कोई स्थाई पदाधिकारी नहीं है और इसका असर वहां होने वाले कामों पर भी पड़ता है.

भूमि संरक्षण विभाग कार्यालय.

By

Published : Apr 3, 2019, 2:03 PM IST

जामताड़ा: जिले का भूमि संरक्षण विभाग अतिरिक्त प्रभार पर चल रहा है. यहां ना भूमि संरक्षण पदाधिकारी पदस्थापित है और ना ही कनीय अभियंता, दोनों पदाधिकारी दूसरे जिले में पदस्थापित हैं.

जानकारी देती कांग्रेस नेता

जामताड़ा स्थित भूमि संरक्षण विभाग में स्थाई रूप से भूमि संरक्षण पदाधिकारी पदस्थापित नहीं है. यहां पर न ही कनीय अभियंता पदस्थापित हैं. दोनों ही पदाधिकारी दूसरे जिला में पदस्थापित हैं और अतिरिक्त प्रभार में जामताड़ा भूमि संरक्षण विभाग का कार्यभार देख रहे हैं. यहां के दोनों पदाधिकारियों में एक धनबाद में और दूसरा दुमका में पदस्थापित हैं. धनबाद में भूमि संरक्षण पदाधिकारी सुबोध प्रसाद पदस्थापित हैं. अतिरिक्त जामताड़ा जिला प्रभार में है.

वहीं, अभियंता दुमका जिला में पदस्थापित हैं और जामताड़ा जिला अतिरिक्त प्रभार में है. जब भूमि संरक्षण विभाग पदाधिकारी से जब संपर्क कर पूछा गया तो उन्होंने खुद स्वीकार किया कि वे धनबाद में पदस्थापित हैं. जामताड़ा जिला उनको अतिरिक्त प्रभार में दिया गया है. 3 दिन यहां काम करते हैं और 3 दिन अपने मूल पदस्थापित जगह पर काम करते हैं.

सरकार द्वारा भूमि संरक्षण विभाग के माध्यम से किसानों के लिए कई तरह की योजनाएं चलती हैं. करोड़ों रुपए डोभा एवं पोखरा के नाम पर खर्च किए जा रहे हैं, जिसका जिम्मा देखभाल पदाधिकारियों और अभियंता के ऊपर निर्भर रहता है. लेकिन यह दोनों पदाधिकारी अपने मन मुताबिक समय निकालकर यहां आते हैं और सिर्फ कागजी घोड़ा दौड़ा कर चले जाते हैं. कांग्रेस के जिला अध्यक्ष मुक्ता मंडल ने बताया भूमि संरक्षण विभाग में यह दोनों पदाधिकारी सिर्फ अपना हाजिरी बनाते आते हैं और सरकारी राशि कागज में सही कर फिर चले जाते हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details