जामताड़ा: नाला विधानसभा क्षेत्र को दुमका तक रेलवे लाइन से जोड़ने को लेकर भाजपा सरकार ने पहल किया है. भाजपा सरकार ने नाला फतेहपुर मसलिया कुंडहित होते हुए दुमका तक रेलवे लाइन बिछाने और जोड़ने की घोषणा की है. इस घोषणा से क्षेत्र की राजनीति में गहमागहमी दिख रही है.
ये भी पढ़ें-जामताड़ा: आदिवासी मांझी हड़ाम सम्मान समारोह, सांसद सुनील सोरेन ने किया सम्मानित
भाजपा का कहना है कि लोकसभा चुनाव के दौरान क्षेत्र की जनता को रेलवे लाइन से जोड़ने का वादा किया गया था, जिसकी पहल की जा रही है. वहीं, विपक्ष ने चुनाव से पहले भाजपा की नाला विधानसभा क्षेत्र की जनता को यह सौगात देने की बात को चुनावी स्टंट करार दिया है. विपक्ष के नेता का कहना है कि चुनाव के पहले इस तरह आश्वासन और घोषणा भाजपा वोट लेने के लिए कर रही है. दूसरी ओर दुमका सांसद सुनील सोरेन ने विपक्ष की चुनावी स्टंट की बात को साफ नकारते हुए कहा कि यह पहल बहुत पहले से की जानी थी, जिसकी शुरुआत अब की जा रही है.
बता दें कि जामताड़ा जिला के नाला विधानसभा क्षेत्र में पहले से ही पलास्थली रेलवे लाइन बंद पड़ा हुआ है. जनता की पलास्थली रेलवे लाइन चालू करने की सालों से पुरानी मांग रही है.