जामताड़ा: साइबर थाना पुलिस ने तीन साइबर अपराधियों को पकड़ने में कामयाबी पाई है, जबकि चार भागने में सफल रहे. पकड़े गए साइबर अपराधियों के नाम अरुण मंडल, दिनेश मंडल और छोटू मंडल बताए जा रहे हैं. जबकि पुलिस फरार साइबर अपराधियों के नाम रोहित मंडल, प्रदीप मंडल, राजेश मंडल और सीताराम मंडल बता रही है.
जामताड़ा में 3 साइबर अपराधी गिरफ्तार, चार आरोपी भागने में सफल
साइबर थाना पुलिस ने जामताड़ा के पिंडारी गांव से तीन साइबर अपराधियों को गिरफ्तार किया है. जबकि इनमें से चार अभियुक्त भागने में सफल रहे.
जामताड़ा के पिंडारी गांव में छापा
पुलिस के मुताबिक छापेमारी के दौरान घटनास्थल से 17 मोबाइल, 20 सिम, दो एटीएम, चार पासबुक, दो चेकबुक और दो मोटर साइकिल बरामद किए गए हैं. साइबर थाना प्रभारी सुरेश प्रसाद ने बताया कि गुप्त सुचना के आधार पर पिंडारी गांव में साइबर अड्डे पर छापामारी की गई, जहां से चार अपराधी भागने में सफल रहे. पकड़े गए साइबर अपराधियों के खिलाफ साइबर थाने में मामला दर्ज कर जामताड़ा जेल भेज दिया गया है.
Last Updated : Jul 10, 2022, 6:00 PM IST