जामताड़ाःजिला प्रशासन कोरोना को लेकर पूरी तरह से सतर्क है. इस विकट स्थिति में निपटने को लेकर प्रशासन तैयारी है. जिला प्रशासन ने इस विकट स्थिति में निपटने के लिए क्विक रिस्पांस टीम का गठन किया है. जिला प्रशासन जामताड़ा में कोरोना वायरस कोविड-19 के संभावित मरीज पॉजिटिव पाए जाने की स्थिति में निपटने को लेकर तैयार है.
जिला प्रशासन ने इसे लेकर जिला के सभी वीडीओ, सीओ, सिविल सर्जन एवं पुलिस अधिकारियों के साथ मंगलवार को जिला समाहरणालय के सभागार कक्ष में बैठक कर इस संबंध में आवश्यक दिशा निर्देश दिए.
बैठक में उपायुक्त ने जिले में कोरोना वायरस पॉजिटिव पाए जाने की स्थिति में पूरी तैयारी और सतर्क रहने के सभी अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए. स्थिति से निपटने के लिए उपायुक्त ने क्विक रिस्पांस टीम गठन करने का निर्देश दिया.
उपायुक्त ने दी जानकारी
उपायुक्त ने जानकारी देते हुए बताया कि बैठक करने का मुख्य उद्देश्य यदि कोई कोरोना वायरस से जिले के किसी क्षेत्र में पॉजिटिव पाया जाता है, तो उस स्थिति में निपटने को लेकर बैठक बुलाई गई थी.
इसमें क्विक रिस्पांस टीम का गठन किया गया है. ताकि विकट स्थिति में उस क्षेत्र को सील किया जा सके और तुरंत कार्रवाई क्विक रिस्पांस टीम के सदस्य जाकर कार्रवाई कर सकें.
उपायुक्त ने बताया कि जिला स्तर पर सिविल सर्जन टेक्नीशियन अधिकारी टीम में शामिल रहेंगे. इसके अलावा 3 किलोमीटर एरिया को जिस क्षेत्र मे कोरोना पॉजिटिव पाया जाता है. क्विक रिस्पांस टीम द्वारा त्वरित कार्रवाई की जाएगी.
जामताड़ा जिला प्रशासन कोरोना वायरस की रोकथाम और इसके प्रचार-प्रसार पर नियंत्रण करने को लेकर पूरे जिले की सीमा को सील कर दिया है.
यह भी पढ़ेंःलॉकडाउन में दाह संस्कार की कैसी व्यवस्था, कितना गंभीर है प्रशासन, ईटीवी भारत की खास रिपोर्ट
लॉकडाउन का पालन किया जा रहा है. कई क्वॉरेंटाइन सेंटर बनाए गए हैं. स्वास्थ्य विभाग की टीम गठित कर लगायी गई है. इसके बावजूद भी कोरोना पॉजिटिव संभावना मरीज पाए जाने की स्थिति में पहले ही जिला प्रशासन अपनी तैयारी कर ली है.
ताकि विकट स्थिति में कोई कार्रवाई कर सकें. हालांकि अभी तक जामताड़ा जिले में कोई भी पॉजिटिव नहीं पाया गया है, लेकिन जिला प्रशासन ने इसके लेकर अपनी तैयारी कर ली है.