जामताड़ा: झारखंड विधानसभा चुनाव को लेकर सभी पार्टी तैयारी में जुट गई है. नेता जनता के बीच में जाकर अपना मेनिफेस्टो सुना रहे हैं, तो वहीं जनता भी अपना मेनिफेस्टो तैयार रखी है. जामताड़ा विधानसभा क्षेत्र की जनता ने अपना मेनिफेस्टो जारी कर दिया है. जामताड़ा की जनता ने बिजली, शिक्षा व्यवस्था दुरुस्त करना और रोजगार उपलब्ध कराने की मांग की है.
विधानसभा चुनाव 2019: जामताड़ा विधानसभा की जनता का मेनिफेस्टो - Jamtara Assembly
जामताड़ा विधानसभा क्षेत्र के लोगों ने विधानसभा चुनाव 2019 को लेकर अपना मेनिफेस्टो ईटीवी भारत से साझा किया. इसमें लोगों ने शिक्षा, स्वास्थ्य, रोजगार के मुद्दों को शामिल किया.
जामताड़ा झारखंड के संथाल परगना का एक अत्यंत पिछड़ा जिला है. जामताड़ा जिला पश्चिम बंगाल की सीमा पर स्थित है. यहां की आबादी लगभग 8 लाख है. यहां के लोगों को रोजगार के लिए बड़े पैमाने पर दूसरे राज्यों में पलायन करना पड़ता है. विधानसभा की जनता ने बिजली, शिक्षा, सड़क और रोजगार को लेकर अपनी परेशानियों को रखा.
लोगों का कहना है कि शिक्षा में एमए की डिग्री की पढ़ाई नहीं होने के कारण युवाओं को आगे की पढ़ाई करने के लिए काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है. सरकारी स्कूल में शिक्षा व्यवस्था दुरुस्त नहीं रहने के कारण गरीब तबके के बच्चों को शिक्षा नहीं मिल पाती है. लोगों ने शिक्षा व्यवस्था दुरुस्त करने की मांग की. इसके साथ ही मजदूर वर्ग के लोगों को सालों भर रोजगार उपलब्ध नहीं हो पाता है.