जामताड़ा: जिले में इन दिनों लोग बिजली की समस्या से पनेशान हैं. अनियमित बिजली की आपूर्ति और आंख-मिचौली के खेल से लोग त्रस्त हैं. वहीं, सरकार 24 घंटे बिजली उपलब्ध कराने की बात करती है, लेकिन जामताड़ा में बिजली व्यवस्था सुधरने की बजाय और बिगड़ती जा रही है. जिससे जनता की परेशानी बढ़ती जा रही है.
स्थानीय लोग और ग्रामीण जनता का कहना है कि बिजली को लेकर काफी परेशान है. समय पर बिजली नहीं रहने के कारण बच्चों की पढ़ाई नहीं हो पाती है. ग्रामीण क्षेत्रों में बिजली का हाल और भी बुरा है. हल्की बारिश, आंधी, पानी और बिजली कड़कने पर, रात भर बिजली गायब रहती है.