झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

बिजली की आंख-मिचौली से जनता परेशान, लोडशेडिंग को लेकर विधायक को दिया आवेदन - झारखंड समाचार

जामताड़ा की जनता बिजली की आंख मिचौली अनियमित बिजली आपूर्ति से परेशान है. बिजली की समस्या से परेशान स्थानीय लोगों ने बिजली 3 माह काटने को लेकर स्थानीय विधायक को आवेदन दिया है.

बिजली विभाग

By

Published : Aug 2, 2019, 12:12 PM IST

जामताड़ा: जिले में इन दिनों लोग बिजली की समस्या से पनेशान हैं. अनियमित बिजली की आपूर्ति और आंख-मिचौली के खेल से लोग त्रस्त हैं. वहीं, सरकार 24 घंटे बिजली उपलब्ध कराने की बात करती है, लेकिन जामताड़ा में बिजली व्यवस्था सुधरने की बजाय और बिगड़ती जा रही है. जिससे जनता की परेशानी बढ़ती जा रही है.

देखें पूरी खबर


स्थानीय लोग और ग्रामीण जनता का कहना है कि बिजली को लेकर काफी परेशान है. समय पर बिजली नहीं रहने के कारण बच्चों की पढ़ाई नहीं हो पाती है. ग्रामीण क्षेत्रों में बिजली का हाल और भी बुरा है. हल्की बारिश, आंधी, पानी और बिजली कड़कने पर, रात भर बिजली गायब रहती है.

ये भी देखें- दहेज में 1 लाख रुपए नहीं देने पर पत्नी को जिंदा जलाकर मारा, पति और सास को मिली कालकोठरी


बिजली की समस्या से त्रस्त कुछ स्थानीय लोगों ने मुख्यमंत्री के नाम विधायक को आवेदन दिया है. विधायक इरफान अंसारी ने बताया कि लोगों ने बिजली काटने को लेकर आवेदन सौंपा है. इरफान अंसारी ने कहा है कि राज्य में बिजली की यह हाल है कि लोगों को बिजली नहीं मिल पा रही है. उल्टे बिजली बिल और चक्रवृद्धि ब्याज वसूला जाता है जिससे जनता परेशान है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details