जामताड़ा: जिले के समाहरणालय के समक्ष झारखंड प्राथमिक शिक्षक संघ के बैनर तले प्राथमिक शिक्षकों ने अपनी मांगों और समस्याओं को लेकर धरना दिया. शिक्षकों ने सरकार पर उनकी मांगों पर छल करने का आरोप लगाया. इस दौरान शिक्षकों ने सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की.
शिक्षक संघ के नेता ने अपने मांगो पर चर्चा करते हुए मुख्य रूप से विद्यालयों में प्रधानाध्यापकों की शिक्षकों को प्रोन्नति देने की मांग की है, साथ ही ग्रेड मिलने की भी मांग की है. शिक्षकों का कहना हैं कि सरकार द्वारा वार्ता होने के पश्चात भी सरकार उनके साथ छल कर रही है. प्रधानाध्यापक की सीधी नियुक्ति करने की बात की जा रही है. जबकि प्रभारी प्रधानाध्यापकों से विद्यालयों में काम लिया जा रहा है और प्रधानाध्यापक के पद खाली पड़े हैं.