झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

15 सूत्री मांगों को लेकर शिक्षकों ने दिया धरना, मुख्यमंत्री के नाम सौंपा ज्ञापन

जामताड़ा में प्राथमिक शिक्षकों ने अपनी मांगों को लेकर धरना दिया और जमकर नारेबाजी भी की. उन्होंने सरकार पर छल करने का आरोप भी लगाया है. मांगें पूरी नहीं होने 30 अगस्त को सीएम आवास के समक्ष जोरदार आंदोलन करने की चेतावनी दी है.

प्राथमिक शिक्षकों का धरना

By

Published : Aug 4, 2019, 10:20 AM IST

जामताड़ा: जिले के समाहरणालय के समक्ष झारखंड प्राथमिक शिक्षक संघ के बैनर तले प्राथमिक शिक्षकों ने अपनी मांगों और समस्याओं को लेकर धरना दिया. शिक्षकों ने सरकार पर उनकी मांगों पर छल करने का आरोप लगाया. इस दौरान शिक्षकों ने सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की.

देखें पूरी खबर

शिक्षक संघ के नेता ने अपने मांगो पर चर्चा करते हुए मुख्य रूप से विद्यालयों में प्रधानाध्यापकों की शिक्षकों को प्रोन्नति देने की मांग की है, साथ ही ग्रेड मिलने की भी मांग की है. शिक्षकों का कहना हैं कि सरकार द्वारा वार्ता होने के पश्चात भी सरकार उनके साथ छल कर रही है. प्रधानाध्यापक की सीधी नियुक्ति करने की बात की जा रही है. जबकि प्रभारी प्रधानाध्यापकों से विद्यालयों में काम लिया जा रहा है और प्रधानाध्यापक के पद खाली पड़े हैं.

30 अगस्त को सीएम आवास के समक्ष धरना
शिक्षकों का कहना था कि यदि सरकार उनकी मांगों पर विचार नहीं करती है तो आगे जोरदार आंदोलन किया जाएगा. 30 अगस्त को मुख्यमंत्री के आवास के समक्ष जोरदार प्रदर्शन किया जाएगा.

डीसी को सीएम के नाम सौंपा ज्ञापन
अखिल झारखंड प्राथमिक शिक्षक संघ के सदस्यों ने अपने 15 सूत्री मांगों का धरना प्रदर्शन के माध्यम से मुख्यमंत्री के नाम उपायुक्त को ज्ञापन सौंपा है. जिसमें प्रमुख रूप से विद्यालयों में प्रधानाध्यापकों की प्रोन्नति से शिक्षकों की नियुक्ति करने की मांग की गई है

ABOUT THE AUTHOR

...view details