जामताड़ा: झारखंड में विधानसभा चुनाव के दौरान नेताओं का पार्टी छोड़ने का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा. इस विधानसभा चुनाव में कई नामी-नामी चेहरों ने एक से दूसरी पार्टी की ओर रूख किया है तो वहीं कई ने टिकट नहीं मिलने के कारण निर्दलीय अपनी उम्मीदवारी घोषित की है. इसी कड़ी में अब बीजेपी के प्रदेश प्रवक्ता रहे प्रवीण प्रभाकर का नाम भी जुट गया है. जिन्होंने बीजेपी का साथ छोड़कर एनपीपी का दामन थामा है और नाला विधानसभा सीट से अपनी दावेदारी पेश की है.
पार्टी से नहीं की बगावत
नाला विधानसभा सीट से बीजेपी के बागी नेता प्रवीण प्रभाकर ने ईटीवी भारत से बात करते हुए कहा कि उन्होंने पार्टी से बगावत नहीं की है बल्कि नाला विधानसभा क्षेत्र की जनता के हित को देखते हुए यह कदम उठाया है. वहीं एनपीपी को चुनने के सवाल पर उन्होंने कहा कि एनपीपी एक राष्ट्रीय पार्टी है इसलिए उन्होंने इसको चुना.