झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

प्रवीण प्रभाकर ने नाला विधानसभा सीट से भरा पर्चा, ईटीवी भारत से कहा- बीजेपी से बगावत नहीं की, जनता का चाहता हूं हित - बीजेपी के प्रदेश प्रवक्ता रहे प्रवीण प्रभाकर

बीजेपी के प्रदेश प्रवक्ता प्रवीण प्रभाकर ने बीजेपी का दामन छोड़ एनपीपी का दामन थाम लिया है. पार्टी से बगावत कर प्रवीण प्रभाकर ने नाला विधानसभा सीट से मंगलवार को अपना पर्चा दाखिल कर दिया है.

praveen prabhakar filed nomination from nala assembly seat, प्रवीण प्रभाकर, praveen prabhakar,  nala assembly seat,  नाला विधानसभा सीट
प्रवीण प्रभाकर

By

Published : Dec 3, 2019, 10:07 PM IST

जामताड़ा: झारखंड में विधानसभा चुनाव के दौरान नेताओं का पार्टी छोड़ने का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा. इस विधानसभा चुनाव में कई नामी-नामी चेहरों ने एक से दूसरी पार्टी की ओर रूख किया है तो वहीं कई ने टिकट नहीं मिलने के कारण निर्दलीय अपनी उम्मीदवारी घोषित की है. इसी कड़ी में अब बीजेपी के प्रदेश प्रवक्ता रहे प्रवीण प्रभाकर का नाम भी जुट गया है. जिन्होंने बीजेपी का साथ छोड़कर एनपीपी का दामन थामा है और नाला विधानसभा सीट से अपनी दावेदारी पेश की है.

देखें प्रवीण प्रभाकर का इंटरव्यू


पार्टी से नहीं की बगावत
नाला विधानसभा सीट से बीजेपी के बागी नेता प्रवीण प्रभाकर ने ईटीवी भारत से बात करते हुए कहा कि उन्होंने पार्टी से बगावत नहीं की है बल्कि नाला विधानसभा क्षेत्र की जनता के हित को देखते हुए यह कदम उठाया है. वहीं एनपीपी को चुनने के सवाल पर उन्होंने कहा कि एनपीपी एक राष्ट्रीय पार्टी है इसलिए उन्होंने इसको चुना.

ये भी पढ़ें: कोल्हान में गरजे PM और CM, कहा- एक लाख से अधिक लोगों को मिला रोजगार


नाला को बनाएंगे आदर्श विधानसभा क्षेत्र
वहीं उन्होंने कहा कि नाला विधानसभा क्षेत्र की जनता के विकास के लिए वे लगातार काम करते आ रहे हैं. इसलिए उन्हें पूरा भरोसा है कि यहां की जनता का साथ उन्हें जरूर मिलेगा. प्रवीण प्रभाकर का कहना है कि अगर नाला की जनता उनपर भरोसा जताते हुए उन्हें सदन में भेजती है तो वे नाला विधानसभा क्षेत्र को एक आदर्श विधानसभा क्षेत्र बनाने का काम करेंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details