झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

लॉकडाउन में गरीबों को नहीं मिल रहा है राशन, भुखमरी की बनी स्थिति - covid-19

जामताड़ा में लॉकडाउन में कोई गरीब भूखा नहीं रहे और राशन की कमी न हो जिसके लिए सरकार के जरिए राशन दिया जा रहा है. लेकिन बावजूद इसके गरीब परिवार को राशन नहीं मिला रहा है. वहीं, लोगों का कहना है कि खाना नहीं मिलने से भुखमरी की स्थिति बनती जा रही है.

poor people are not getting ration during lockdown in jamtara
लॉकडाउन में गरीबों को नहीं मिल रहा है राशन

By

Published : Apr 12, 2020, 2:06 PM IST

जामताड़ा: कोविड-19 के नियंत्रण और संक्रमण से बचाव को लेकर लगाए गए इस लॉकडाउन की स्थिति में कोई गरीब परिवार भूखा नहीं रहे. इसे लेकर सरकार सभी को राशन उपलब्ध कराने का काम कर रही हैं. कोई भूखा नहीं रहे इसलिए दाल-भात योजना से लेकर मुख्यमंत्री दीदी किचन कार्यक्रम चलाया जा रही है. बावजूद इसके जिले में गरीब परिवार को राशन मुहैया नहीं कराया जा रहा है, उन्हें राशन से वंचित रहना पड़ रहा है .

लॉकडाउन में गरीबों को नहीं मिल रहा है राशन

ऐसा ही एक का मामला सामने आया है. जामताड़ा दुलाड़ीह पंचायत के गांव में रहने वाले पुतल माझी नाम का गरीब परिवार जिसके घर में भुखमरी की स्थिति बनती जा रही है. घर में बेटा एकमात्र कमाने वाला है. लेकिन लॉकडाउन में कामकाज बंद हो जाने के कारण रोजी रोजगार नहीं हो पा रहा है. घर में अनाज भी नहीं है. किसी तरह मांग कर काम चला रहे हैं. घर के लोगों का कहना है कि रोजी रोजगार नहीं है, बेटा ही काम करके मजदूरी करके कमाता खाता था. लेकिन लॉकडाउन में काम धंधा बंद हो गया है. गरीब परिवार वालों ने कहा कि राशन कार्ड नहीं है और राशन नहीं मिल रहा है और जब मुखिया के पास बोले भी लेकिन कोई इसका असर नहीं हुआ.

ये भी पढ़ें- कोरोना से लड़ने के लिए झारखंड के युवाओं का नया अविष्कार, रिम्स के डॉक्टरों ने की प्रशंसा

बता दें कि सरकार और जिला प्रशासन गरीबों को जिसका राशन कार्ड है और जिसका राशन कार्ड नहीं है उसे भी राशन उपलब्ध कराने की बात करती हैं. बावजूद इसके गरीब परिवार को राशन नहीं मिल रहा है. वहीं, गरीब परीवार के लोगों का कहना है कि अगर ऐसी ही स्थिति रही तो हमे खाना कहां से मिलेगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details