झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

जामताड़ाः साइबर अपराध में पुलिस ने मटटाड़ गांव से युवक को दबोचा, आरोपी के पास से मिले कई सिम और मोबाइल

जामताड़ा पुलिस ने साइबर अपराध के मामले में करमाटांड़ थाना क्षेत्र के मटटाड़ गांव से नारायण मंडल नाम के युवक को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने युवक के पास से कई सिम और मोबाइल भी बरामद किए हैं.

police arrested accused for cyber crime in matatad village
साइबर अपराध में पुलिस ने मटटाड़ गांव से युवक को दबोचा

By

Published : Feb 20, 2021, 3:05 PM IST

Updated : Feb 20, 2021, 3:12 PM IST

जामताड़ा: पुलिस ने साइबर अपराध के मामले में करमाटांड़ थाना क्षेत्र के मटटाड़ गांव से एक युवक को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने युवक के पास से कई सिम और मोबाइल भी बरामद किए हैं. आरोपी का नाम नारायण मंडल बताया जा रहा है. पुलिसकर्मियों का कहना है कि आरोपी एक बार पहले भी इस मामले में पकड़ा जा चुका है और यह अरसे से साइबर अपराध में लिप्त है. पुलिस आरोपी को काफी समय से तलाश रही थी. पुलिस ने इसे आगे की पूछताछ के लिए साइबर थाना पुलिस को सौंप दिया है.

देखें पूरी खबर
ये भी पढ़ें-पेट्रोल डीजल की बढ़ती कीमतों से कृषि क्षेत्र पर असर, जानिए किसानों की परेशानियांकरमाटांड़ थाना पुलिस का कहना है कि आरोपी के खिलाफ साइबर थाने में रिपोर्ट दर्ज की गई है. बाद में उसे न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेज दिया गया. साइबर थाना पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार करमाटांड़ थाना पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि पकड़ा गया साइबराबाद ही मटटाड़ा गांव से साइबर अपराध को अंजाम दे रहा है. इस सूचना पर पुलिस ने छापामारी की और उसे धर दबोचा.
Last Updated : Feb 20, 2021, 3:12 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details