जामताड़ा: केंद्र सरकार ने आज आम बजट पेश किया है. आम बजट को लेकर जामताड़ा के लोगों का कहना है कि उन्हें इससे जितनी उम्मीद थी, उसके अनुरूप बजट नहीं है.
वहीं, व्यापारी वर्ग जितना उम्मीद आम बजट से किए थे, वैसा नहीं मिला. व्यापारी वर्ग सामान्य बजट बता रहे हैं. व्यापारी वर्ग बताते हैं कि जितना फोकस बैंक पूंजी और इन्फ्रास्ट्रक्चर में करनी चाहिए थी, उतना नहीं किया गया है.
ये भी देखें-टेलर और डंपर की सीधी टक्कर, दोनों के चालक की मौत
व्यापारी वर्ग, युवाओं और बुद्धिजीवियों को उम्मीद और आशा थी कि इस बार का आने वाला केंद्र आम बजट ज्यादा राहत देने वाला होगा. रोजगार उपलब्ध कराने वाला होगा और सभी तरह के टैक्स में सरलीकरण एकरूपता मिलेगी, लेकिन आय सीमा तो अवश्य बढ़ा दिया गया लेकिन इस पर मिलने वाली कटौती समाप्त करने और बैंक पूंजी के निवेश पर ज्यादा फोकस नहीं होने पर एक खास भर काफी नाराजगी जाहिर की है .