जामताड़ा: लोकसभा चुनाव की रणभेरी बजते ही आम जनता भी अपनी समस्याओं को लेकर अब सक्रिय नजर आ रही है. जिले के कंचनबेड़ा गांव के ग्रामीणों ने इस बार लोकसभा चुनाव या विधानसभा चुनाव में 'रोड नहीं तो वोट नहीं' का नारा दिया है. साथ ही वोट का बहिष्कार करने का भी ऐलान किया है.
जिला मुख्यालय से मात्र 2 किलोमीटर दूर स्थित यह गांव आदिवासी बहुल है. जहां के ग्रामीणों के लिए आने-जाने के लिए प्रमुख सड़क नहीं बन पाई है. मजबूरन इन्हें इस जर्जर सड़क से ही आना-जाना पड़ता है. जिससे दुर्घटना होने का भी खतरा बना रहता है. आजादी के छह दशक बीत जाने के बाद भी सड़क नहीं बनने से ग्रामीणों काफी गुस्से में हैं. इस बार ग्रामीणों ने लोकसभा और विधानसभा चुनाव का बहिष्कार करने की भी बात कही है.