झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

जामताड़ाः दूसरे राज्य के आधार कार्ड धारक को नहीं मिल रहा वैक्सीन - People with Aadhaar card from other state are not getting vaccine

झारखंड से बाहर दूसरे राज्य के आधार कार्ड वालों को जामताड़ा में वैक्सीन नहीं मिल रहा है. 18 प्लस के लिए बनाए गए वैक्सीनेशन सेंटर में रजिस्ट्रेशन कराने के बाद भी उन्हें वैक्सीन नहीं मिल रहा है. इस वजह से उन्हें निराश होकर लौटना पड़ रहा है.

other-states-aadhaar-card-holder-are-not-getting-corona-vaccine-in-jamtara
वैक्सीन सेंटर

By

Published : May 15, 2021, 10:04 PM IST

जामताड़ाः 18 प्लस वैक्सीनेशन सेंटर में दूसरे राज्य के रहने वाले या दूसरे राज्य का आधार कार्ड धारकों को रजिस्ट्रेशन के बाद भी वैक्सीन से वंचित रहना पड़ रहा है. दूसरे राज्य के आधार कार्ड रहने के कारण वैक्सीन नहीं मिल पा रहा है. इससे निराश होकर उन्हें लोगों को लौटना पड़ रहा है.

देखें पूरी खबर

इसे भी पढ़ें- जामताड़ा: वैक्सीनेशन को लेकर युवाओं में दिखा उत्साह, सेंटर पर उमड़ी भीड़

सदर अस्पताल जामताड़ा में 18 प्लस वैक्सीनेशन सेंटर में कई लोगों को दूसरे राज्य का आधार कार्ड रहने के कारण वैक्सीन नहीं दिया गया. उनका कहना था कि झारखंड में तो रहते हैं. लेकिन आधार कार्ड दूसरे राज्य के रहने के कारण वैक्सीन नहीं दिया गया.

18 प्लस वैक्सीनेशन के लिए झारखंड का आधार कार्ड को है मान्यता
झारखंड सरकार ने 18 प्लस को कोविड-19 टीकाकरण अभियान निशुल्क शुरू किया है. इसके लेकर जामताड़ा में 18 प्लस का निशुल्क टीकाकरण अभियान के लिए झारखंड राज्य के आधार कार्ड का ही मान्यता दी गई है. दूसरे राज्य के आधार कार्ड का मान्यता नहीं दी जा रही है. इस वजह से दूसरे राज्य के आधार कार्ड वालों को वैक्सीन से वंचित करना पड़ रहा है.

क्या कहते हैं सिविल सर्जन
इस मामले को लेकर जामताड़ा जिला के सिविल सर्जन ने कहा कि 18 प्लस निशुल्क वितरण अभियान सिर्फ झारखंड राज्य के आधार कार्ड वाले को ही दिया जा रहा है. झारखंड राज्य के बाहर आधार कार्ड वाले को नहीं दिया जा रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details