झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

जामताड़ा: शक के आधार पर मौलाना को करवाया गया आइसोलेटेड, कराई जाएगी कोरोना जांच - जामताड़ा में कोरोना वायरस

जामताड़ा में रह रहे मौलाना को प्रशासन ने कार्रवाई करते हुए सदर अस्पताल में आइसोलेटेड किया गया. साथ ही जांच भी करवाया गया. जिसके बाद सिविल सर्जन ने कहा मौलाना को कोरोना से संबंधित ऐसे कोई लक्षण नहीं पाए गए हैं

one man was admitted to the isolation ward of Sadar Hospital
एक मौलाना को सदर अस्पताल में करवाया गया आइसोलेटेड

By

Published : Apr 1, 2020, 4:49 PM IST

जामताङा: जिले में शक के आधार पर मोहड़ा गांव के एक मौलाना को प्रशासन ने कार्रवाई करते हुए सदर अस्पताल के आइसोलेशन वार्ड में रखा है. 14 दिन स्वास्थ विभाग की टीम निगरानी करेगी.वहीं, सैंपल लेकर जांच करवाया जाएगा.

जिले में एक मौलाना को प्रशासन ने आइसोलेशन वार्ड में रखा. बता दें कि मोहरा गांव से एक मौलाना को शक के आधार पर कार्रवाई करते हुए प्रशासन ने सदर अस्पताल के आइसोलेशन वार्ड में भेजा. जहां उसे आइसोलेशन वार्ड में रखा गया है. जानकारी के अनुसार आइसोलेशन वार्ड में रखे गए मौलाना दिल्ली के जमात में गया था. जहां कई कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. जिसकी सूचना जामताड़ा पुलिस को मिलने के बाद पुलिस ने कार्रवाई की और सदर अस्पताल के आइसोलेशन वार्ड में भेज दिया. जहां उसे 14 दिन स्वास्थ्य विभाग की निगरानी में रखा जाएगा और पूरी जांच की जाएगी.

एक मौलाना को सदर अस्पताल में करवाया गया आइसोलेटेड

ये भी पढ़ें- कोरोना से लड़ने के लिए बोकारो तैयार, कोरोना के मरीजों के लिए नोडल हॉस्पिटल की शुरुआत

सिविल सर्जन ने कहा सैंपल लेकर जांच करवाया जाएगा. इस बारे में जानकारी देते हुए सिविल सर्जन डॉ. आशा एक्का ने बताया कि आइसोलेशन वार्ड में रखे गए मौलाना दिल्ली जमात में गया था. जहां कई लोग पॉजिटिव पाए गए हैं. जिसकी सूचना एसपी को दिल्ली से मिली थी. जिसके आधार पर कार्रवाई करते हुए मौलाना को आइसोलेशन वार्ड में रखा गया है. सिविल सर्जन ने बताया कि मौलाना को कोरोना से संबंधित ऐसे कोई लक्षण नहीं पाए गए हैं. बावजूद इसके सैंपल लेकर जांच के लिए भेजा जाएगा और 14 दिन आइसोलेशन वार्ड में रखा जाएगा.

बता दें कि नई दिल्ली हजरत निजामुद्दीन में जमात का आयोजन किया गया था. जिसमें कई लोग कोरोना के पॉजिटिव पाए गए हैं. जिसमें बताया जा रहा है कि जामताड़ा के मोहरा गांव के मौलाना इस जमात में शामिल हुए थे. जिसकी सूचना जामताड़ा प्रशासन को मिलने के बाद हरकत में आई और उसे आइसोलेशन वार्ड में ले लिया गया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details