झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

जामताड़ा में जोरदार बारिशः पुराना कोर्ट परिसर की सड़क हुई जर्जर, चलना हुआ दूभर - जामताड़ा में खस्ताहाल सड़कें

जामताड़ा में लगातार बारिश हो रही है. इस बारिश में पुराना कोर्ट परिसर की सड़क जर्जर हो गई. सड़कों पर जलजमाव से लोगों को काफी परेशानी हो रही है.

old-court-complex-road-shabby-due-to-rain-in-jamtara
जामताड़ा

By

Published : Sep 14, 2021, 10:34 PM IST

Updated : Sep 14, 2021, 10:50 PM IST

जामताड़ाः जिला में लगातार हो रही बारिश से जहां आम जनजीवन पर काफी प्रभाव पड़ रहा है. दूसरी ओर सड़कों की हालत भी खस्ता हो गई है. पुराना कोर्ट परिसर की सड़क पूरी तरह से जर्जर हो चुकी है. सड़क पर गड्ढों में पानी भर जाने से लोगों का आना-जाना दूभर हो गया है.

इसे भी पढे़ं- बदहाल एनएच-419ः लोगों के लिए जानलेवा साबित हो रहे सड़क पर बने गड्ढे



जामताड़ा में 24 घंटे से रुक-रुककर बारिश हो रही है. जिससे आम जनजीवन पर खासा प्रभाव पड़ रहा है. इस बारिश से सड़कों की हालत भी खस्ता हो चुकी है. सबसे बुरा हाल जामताड़ा पुराना कोर्ट परिसर की सड़क की हो गई है. रोड पूरी तरह से जर्जर हो चुका है, सड़क में बड़े-बड़े गड्ढे बन गए हैं. जिसमें पानी भर जाने से लोगों का चलना दूभर हो गया है. यहां से बड़े वाहनों का प्रवेश वर्जित है बावजूद इसके यहां से बड़े वाहन गुजर रहे हैं.

देखें पूरी खबर
दुर्घटना होने की बनी रहती है आशंकापुराना कोर्ट परिसर में सड़क की स्थिति दयनीय हो जाने से दुर्घटना होने की आशंका बनी रहती है. बाइक से गुजरने वाले लोग अक्सर हादसे का शिकार होते हैं. ऐसी बात नहीं है कि इस बात की जानकारी जिला प्रशासन और पदाधिकारी को नहीं है. इसके बावजूद भी आज तक सड़क की स्थिति में सुधार नहीं हो पाया है.
पुराना कोर्ट परिसर की सड़क पर भरा पानी
क्या कहते हैं स्थानीय जामताड़ा कोर्ट के अधिवक्ता और आम लोग इसके लिए प्रशासन को कोसने को मजबूर हैं. उनका कहना है कि बरसों से पुराना कोर्ट परिसर की सड़क की हालत खराब है. गर्मी के दिन में धूल फांकना पड़ता है तो बरसात के दिनों में लोगों का चलना मुश्किल हो जाता है. लेकिन आज तक प्रशासन इस ओर ध्यान नहीं दिया है. स्थानीय लोग बताते हैं कि कई बार लोग गिरते हैं, चोटिल होते हैं.
जर्जर सड़क
Last Updated : Sep 14, 2021, 10:50 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details