जामताड़ाः जिला में लगातार हो रही बारिश से जहां आम जनजीवन पर काफी प्रभाव पड़ रहा है. दूसरी ओर सड़कों की हालत भी खस्ता हो गई है. पुराना कोर्ट परिसर की सड़क पूरी तरह से जर्जर हो चुकी है. सड़क पर गड्ढों में पानी भर जाने से लोगों का आना-जाना दूभर हो गया है.
जामताड़ा में जोरदार बारिशः पुराना कोर्ट परिसर की सड़क हुई जर्जर, चलना हुआ दूभर - जामताड़ा में खस्ताहाल सड़कें
जामताड़ा में लगातार बारिश हो रही है. इस बारिश में पुराना कोर्ट परिसर की सड़क जर्जर हो गई. सड़कों पर जलजमाव से लोगों को काफी परेशानी हो रही है.
इसे भी पढे़ं- बदहाल एनएच-419ः लोगों के लिए जानलेवा साबित हो रहे सड़क पर बने गड्ढे
जामताड़ा में 24 घंटे से रुक-रुककर बारिश हो रही है. जिससे आम जनजीवन पर खासा प्रभाव पड़ रहा है. इस बारिश से सड़कों की हालत भी खस्ता हो चुकी है. सबसे बुरा हाल जामताड़ा पुराना कोर्ट परिसर की सड़क की हो गई है. रोड पूरी तरह से जर्जर हो चुका है, सड़क में बड़े-बड़े गड्ढे बन गए हैं. जिसमें पानी भर जाने से लोगों का चलना दूभर हो गया है. यहां से बड़े वाहनों का प्रवेश वर्जित है बावजूद इसके यहां से बड़े वाहन गुजर रहे हैं.