झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

यहां पेड़ के नीचे लगती है पीडीएस की दुकान, गांवों में मोबाइल नेटवर्क के लिए भटकते रहते हैं ग्रामीण - गांवों में मोबाइल नेटवर्क

जामताड़ा में पीडीएस का बुरा हाल है. यहां राशन के लिए ग्रामीणों के साथ पीडीएस दुकानदारों को भी भटकना पड़ता है. इसकी वजह है जामताड़ा में मोबाइल नेटवर्क का बेहद खराब होना.

Network problem in rural areas
ग्रामीण क्षेत्रों में नेटवर्क की समस्या

By

Published : Nov 27, 2021, 12:56 PM IST

Updated : Nov 27, 2021, 1:56 PM IST

जामताड़ाःजिले के ग्रामीणों को पीडीएस राशन के लिए इधर से उधर भटकना पड़ता है. ग्रामीणों के साथ पीडीएस दुकानदार भी परेशान हैं. पीडीएस दुकानदारों को राशन देने के लिए पहले पॉइंट ऑफ सेल यानी पीओएस मशीन के जरिए लाभुक का बायोमेट्रिक वैरिफिकेशन करना होता है. इसके लिए फोर जी मोबाइल नेटवर्क की जरूरत होती है लेकिन गांवों में मोबाइल नेटवर्क की स्थिति बेहद खराब है.

यह भी पढ़ेंःजामताड़ाः नेटवर्क और सर्वर डाउन होने से नहीं हो पा रहा राशन का वितरण, लाभुक हो रहे परेशान

जामताड़ा में मोबाइल नेटवर्क की समस्या गंभीर है. इस समस्या की वजह से पीडीएस दुकानों के पीओएस मशीन को संचालित करना मुश्किल होता है. स्थिति यह है कि पीडीएस दुकानदारों को मजबूरन पीओएस मशीन के साथ इधर-उधर भटक कर नेटवर्क की तलाश करनी पड़ती है. इसके बाद जहां नेटवर्क मिलता है, वहीं दुकान सजा देते हैं. इस समस्या के समाधान को लेकर विभागीय पदाधिकारी संवेदनशील नहीं हैं. इसका खामियाजा आम गरीब जनता को उठाना पड़ रहा है.

देखिए वीडियो

पीडीएस दुकानों में अनाज की हेराफेरी नहीं हो और लाभुकों को नियमानुसार अनाज मिले. इसके लिए लेकर सरकार की ओर से प्रत्येक पीडीएस दुकानों में पीओएस मशीन मुहैया कराई गई है. इस मशीन में लाभुक अंगूठे से पंच करते हैं और वैरिफिकेशन के बाद यूनिट के हिसाब से अनाज मिलता है. लेकिन गांवों में मोबाइल नेटवर्क सही नहीं रहने की वजह से पीओएस मशीन इंटरनेट से नहीं जुड़ पाता है. ऐसे में पीडीएस दुकानदार पेड़ के नीचे या खुले मैदान में जाकर नेटवर्क मिलने का इंतजार करते हैं. इससे दुकानदारों के साथ ग्रामीणों को काफी परेशानी झेलनी पड़ती है.

4जी मोबाइल नेटवर्क का लिंक नहीं
जामताड़ा जिले के गांव चाकड़ी में स्वयं सहायता समूह की ओर से पीडीएस दुकान संचालित किया जा रहा है. इस पीडीएस दुकान में पीओएस मशीन नेटवर्क से कनेक्ट नहीं हो पाता है. गांव के खुले मैदान में पेड़ के नीचे मोबाइल नेटवर्क मिलता है, जहां लाभुक मशीन में अंगूठा लगाने पहुंचते हैं.

पीडीएस दुकान के कर्मी अशोक सिंह कहते हैं कि दुकान में मोबाइल नेटवर्क का लिंक नहीं मिलता है. इस वजह से दिक्कत होती है. ग्रामीण बताते हैं कि यह समस्या लंबे समय से है. इसके बावजूद प्रशासन समस्या का समाधान करने में नाकाम है.

Last Updated : Nov 27, 2021, 1:56 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details