जामताड़ा: नेताजी सुभाष चंद्र बोस की जयंती के अवसर पर जिले के नेताजी सुभाष चौक पर एक समारोह का आयोजन किया गया. इस कार्यक्रम में जिले के उपायुक्त, उप विकास आयुक्त, एसपी, विधायक और नेताजी सुभाष चंद्र बोस के अनुयायियों ने नेताजी के मूर्ति पर माल्यार्पण कर श्रद्धा सुमन अर्पित किया और उनके त्याग और बलिदान को याद किया.
जामताड़ाः धूमधाम से मनाई गई नेताजी की 124वीं जयंती, प्रतिमा पर माल्यार्पण कर लोगों ने किया याद
जामताड़ा में गुरुवार को नेताजी सुभाष चंद्र बोस की 124वीं जयंती काफी धूमधाम और हर्षोल्लास के साथ मनाई गई. इस मौके पर जामताड़ा विधायक इरफान अंसारी, उपायुक्त गणेश कुमार समेत कई बड़े अधिकारी मौजूद रहे.
और पढ़ें- JSCA स्टेडियम में सीएम हेमंत ने किया सोलर पावर और C-3 फिटनेस हब का उद्घाटन, धोनी भी रहे मौजूद
इस मौके पर उपायुक्त गणेश कुमार ने नेताजी के अनुयायियों को नेताजी के बताए रास्ते पर चलने की अपील की. उपायुक्त ने झारखंड सरकार की ओर से नेता जी की जयंती पर अवकाश घोषित किए जाने को काफी गर्व का विषय बताया और सरकार की ओर से सम्मान देना बताया. इस दौरान विधायक इरफान अंसारी ने पूर्व की सरकारों पर महापुरुषों के साथ भेदभाव बरतने का आरोप लगाते हुए कहा कि नेताजी जयंती पर पूर्व की सरकार ने अवकाश को रद्द कर दिया था. हेमंत की सरकार ने अवकाश घोषित कर सम्मान देने का काम किया है.