भतीजे ने चाचा की हत्या की जामताड़ा: फसल चराने को लेकर हुए विवाद में भतीजे ने चाचा की ईंट से मारकर हत्या कर दी. घटना के बाद आरोपी भतीजे को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. मामला करमाटांड़ थाना क्षेत्र का है.
करमाटांड़ थाना क्षेत्र के हथिया पतरा गांव में एक भतीजे ने छोटी बकरी की फसल चरने के विवाद में अपने ही चाचा की ईंट से मारकर हत्या कर दी और फरार हो गया. घटना के बाद थाने में हत्या का मामला दर्ज किया गया. मामला दर्ज होने के बाद पुलिस ने आगे की जांच शुरू की.
क्या है पूरा मामला?:बताया जाता है कि आरोपी राजेश पुजहर की बकरी ने उसके चाचा की फसल खा ली. इसी बात को लेकर चाचा और भतीजे के बीच बहस हुई और मामला काफी बढ़ गया. तभी गुस्से में आकर भतीजे ने अपने चाचा के सिर पर ईंट से वार कर दिया, जिससे उनकी मौत हो गई. घटना के बाद आरोपी फरार हो गया. जिसे बाद में पुलिस ने पकड़ लिया.
प्रशिक्षु डीएसपी ने दी जानकारी:मामले की जानकारी देते हुए प्रशिक्षु डीएसपी चंद्रशेखर ने बताया कि हटियापाथर गांव में बकरी द्वारा फसल चरने के विवाद में भतीजा ने चाचा की ईंट से मारकर हत्या कर दी थी. जिसे लेकर मामला दर्ज किया गया था. आरोपी भतीजा देवघर जिले के सारवॉ प्रखंड में अपने ससुराल में छिपा हुआ था. सूचना मिलने के बाद छापेमारी कर उसे गिरफ्तार कर लिया गया. इस मामले में पुलिस ने गिरफ्तार भतीजे के खिलाफ चाचा की हत्या के आरोप में धारा 302 के तहत मामला दर्ज किया है.
यह भी पढ़ें:गिरिडीह में दो साल के मासूम की हत्या, मां पर लगा हत्या का आरोप
यह भी पढ़ें:घरेलू विवाद में अलग-अलग घटनाओं में दो की गई जान, एक मे विवाहिता की मौत तो दूसरे में पति ने की आत्महत्या
यह भी पढ़ें:साहिबगंज में युवक की धारदार हथियार से हत्या, मर्डर के बाद अपराधियों ने शव को रेलवे ट्रैक के किनारे फेंका