झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

जामताड़ा: मासिक पत्रकार सम्मेलन का आयोजन, DC ने योजनाओं के बारे में दी जानकारी - उपायुक्त गणेश कुमार

जामताड़ा में हर महीने मासिक पत्रकार सम्मेलन का आयोजन किया जाता है. जिसमें जिले के उपायुक्त जिले में किए गए विकास कार्यों, सरकार के चलाए जा रहे विभिन्न कार्यक्रमों के बारे में जानकारी देते हैं. इसी के तहत जिला समाहरणालय के सभाकक्ष में शुक्रवार को उपायुक्त की अध्यक्षता में पत्रकार सम्मेलन का आयोजन किया गया.

Monthly press conference organized in Jamtara
पत्रकार सम्मेलन

By

Published : Feb 1, 2020, 12:57 PM IST

जामताड़ा: शुक्रवार को जिला समाहरणालय के सभागार भवन में मासिक पत्रकार सम्मेलन का आयोजन किया गया. जिसमें जिला के उपायुक्त गणेश कुमार ने जिले में किए गए विकास कार्यों और सरकार के चलाये जा रहे जन कल्याणकारी योजनाओं के बारे में विस्तृत जानकारी दी. इसके साथ ही गढ़वा में कस्तूरबा की 9वीं छात्रा के साथ घटी घटना से सबक लेते हुए जिला शिक्षा पदाधिकारी को आवश्यक दिशा निर्देश दिया गया.

देखें पूरी खबर

उपायुक्त ने योजनाओं के बारे में दी जानकारी

  • उपायुक्त ने पर्यटन की अपार संभावना को देखते हुए जिले के पर्यटन स्थल विकसित करने के लिए 125 लाख की लागत राशि से विकसित डीपीआर तैयार किए जाने की बात कही.
  • जिला खनिज फाउंडेशन ट्रस्ट जामताड़ा के तहत उपलब्ध निधि से जामताड़ा जिले के खनिज प्रभावित ग्रामों के लाभुकों को पेयजल और शौचालय की सुविधा उपलब्ध कराने के लिए 110 लाख की लागत राशि से 58 योजनाओं की स्वीकृति प्रदान किए जाने की जानकारी दी.
  • ग्राम विकास विभाग चंद्र दीपा से लादना डैम पर्यटन स्थल की ओर बन रही सड़क निर्माण कार्य में गुणवत्ता का ख्याल नहीं किए जाने के सवाल पर संबंधित विभाग को गुणवत्ता में सुधार लाने के लिए कमेटी गठित कर कार्रवाई करने के आदेश दिए.
  • उपायुक्त ने गढ़वा में कस्तूरबा में पढ़ने वाली 9वीं छात्रा के साथ हुई घटना को लेकर सबक लेते हुए जामताड़ा जिले के कस्तूरबा विद्यालय मे पढ़ने वाली छात्राओं को बच्चों को भविष्य सुरक्षा को देखते हुए जिला शिक्षा पदाधिकारी और सिविल सर्जन को आवश्यक निर्देश दिए.
  • उपायुक्त ने कस्तूरबा में पढ़ने वाले छात्रों को किसी भी तरह की परेशानी न हो, उनको सुरक्षा पूरी तरह से मिले. इसे लेकर जिला स्तर से लेकर प्रखंड स्तर तक कमेटी गठित करने का जिला शिक्षा पदाधिकारी को निर्देश दिए.
  • सिविल सर्जन को प्रत्येक कस्तूरबा गांधी विद्यालयों में सप्ताह में निरीक्षण करने का भी निर्देश दिए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details