जामताड़ा: जिले में अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी कार्यालय में आयोजित मासिक अपराध गोष्ठी की बैठक में एसडीपीओ ने थाना प्रभारी और पुलिस पदाधिकारियों को लंबित मामलों का निष्पादन करने पर वांछित अपराधियों को पकड़ने का निर्देश दिया है. शनिवार को अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी के कार्यालय में मासिक अपराध गोष्ठी की गई. अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी की अध्यक्षता में आयोजित पुलिस पदाधिकारी की मासिक अपराध गोष्ठी में सभी थाना प्रभारी और पुलिस पदाधिकारियों ने भाग लिया. मासिक अपराध गोष्ठी में बारीकी से सभी थानों के लंबित मामलों को लेकर चर्चा की गई और वांछित अपराधियों की धरपकड़ करने लंबित मामलों का निष्पादन करने का निर्देश दिया गया.
जामताड़ा में मासिक अपराध गोष्ठी की बैठक, SDPO ने पुलिस पदाधिकारी को दिया निर्देश
जमशेदपुर में मासिक अपराध गोष्ठी की बैठक का आयोजन किया गया. इस दौरान एसडीपीओ ने थाना प्रभारी और पुलिस पदाधिकारियों को लंबित मामलों का निष्पादन करने पर वांछित अपराधियों को पकड़ने का निर्देश दिया है.
ये भी पढ़ें:जामताड़ा में मासिक अपराध गोष्ठी की बैठक, SDPO ने पुलिस पदाधिकारी को दिया निर्देश
अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी ने दी जानकारी
अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी ए उपाध्याय ने आयोजित मासिक अपराध गोष्ठी में दिए गए निर्देश की जानकारी देते हुए बताया कि मासिक अपराध की बैठक में सभी थाना के प्रभारी पुलिस निरीक्षक ने भाग लिया. जिसमें लंबित कांडों और वांछित अपराधियों को लेकर कुर्की जब्ती को लेकर चर्चा की गई. साथ ही लंबित मामलों का निष्पादन करने और अपराधियों को पकड़ने का थाना प्रभारी को निर्देश दिया गया है. बताते चलें कि प्रत्येक माह अपराध को लेकर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी कार्यालय में पुलिस पदाधिकारियों के साथ मासिक अपराध गोष्ठी आयोजित की जाती है.