झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

जामताड़ा के फतेहपुर में मॉडल डिग्री कॉलेज का उद्घाटन, छात्रों की दूर होगी परेशानी

जामताड़ा के फतेहपुर प्रखंड में मॉडल डिग्री कॉलेज का उद्घाटन हुआ. कॉलेज खुलने से इलाके के छात्रों के लिए काफी सुविधा होगी. अब उन्हें उच्च शिक्षा हासिल करने के लिए बाहर नहीं जाना पड़ेगा.

college-was-inaugurated-by-minister-and-speaker-of-jharkhand-assembly-in-fatehpur-jamtara
college-was-inaugurated-by-minister-and-speaker-of-jharkhand-assembly-in-fatehpur-jamtara

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Sep 7, 2023, 2:16 PM IST

देखें पूरी खबर

जामताड़ा: जिला के फतेहपुर प्रखंड में मंत्री हफीजुल हसन और झारखंड विधानसभा अध्यक्ष रवींद्रनाथ महतो ने संयुक्त रूप से मॉडल डिग्री कॉलेज का उद्घाटन किया. जिसके साथ ही क्षेत्र में उच्च शिक्षा हासिल करने में छात्रों को जो दिक्कत होती थी वह दूर हो गई.

इसे भी पढ़ें:सीएम हेमंत सोरेन ने साहिबगंज में करोड़ों की योजनाओं का किया उद्घाटन-शिलान्यास, कहा- अब बच्चियों को पढ़ाई छोड़ने की जरूरत नहीं, सरकारी देगी सारा खर्च

आपको बता दें कि फतेहपुर प्रखंड जामताड़ा जिला का एक नवसृजित प्रखंड है और काफी पिछड़ा हुआ क्षेत्र है. शिक्षा के मामले में यहां पर कोई डिग्री कॉलेज नहीं हुआ करता था. जिस वजह से यहां के बच्चों को बाहर जाना पड़ता था. अब उनके लिए यह समस्या खत्म हो गई है. फतेहपुर प्रखंड में आगे की पढ़ाई के लिए मॉडल मॉडल डिग्री कॉलेज खुल गया है. जिसका उद्घाटन बुधवार को राज्य के अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री और झारखंड विधानसभा अध्यक्ष रवींद्रनाथ महतो ने संयुक्त रूप से नारियल फोड़ कर किया है.

विधानसभा अध्यक्ष ने बताया शिक्षा में उनका क्षेत्र बहुत पीछे है:उद्घाटन के दौरान विधायक रवींद्रनाथ महतो ने कहा कि उनका यह क्षेत्र शिक्षा के क्षेत्र में काफी पीछे है. गरीब बच्चे आगे नहीं पढ़ पाते थे. यहां के बच्चों को आगे पढ़ने के लिए बाहर जाना पड़ता था. जिस वजह से उन्हें काफी परेशानी होती थी. उन्होंने आगे बात करते हुए बताया कि अब तक जितने भी इस क्षेत्र में प्रतिनिधि हुए उनके लिए यह कलंक था, जिसको मिटाने का काम उन्होंने किया है. वहीं मंत्री हफीजुल हसन ने क्षेत्र के लिए मॉडल डिग्री कॉलेज को काफी महत्वपूर्ण बताया और कहा कि जरूरत पड़ने पर और भी कॉलेज सरकार देगी.

For All Latest Updates

TAGGED:

ABOUT THE AUTHOR

...view details