जामताड़ा: विधायक और प्रदेश कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष इरफान अंसारी ने क्षेत्र के लोगों को प्यास बुझाने को लेकर चापाकल लगवाने का काम गांव से शुरू कर दिया है. विधायक ने क्षेत्र में 265 चापाकल लगवाएंगे, जिससे लोगों को पानी की समस्या न हो. इरफान अंसारी ने कहा कि सरकार ने ग्रामीण क्षेत्रों में पीने के पानी की समस्या न हो इसके लिए प्रत्येक विधायकों को चापाकल दिया है.
इरफान अंसारी का बीजेपी पर निशाना इसे भी पढे़ं:कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष ने मुफ्त कफन देने की योजना का किया स्वागत, कहा- मुख्यमंत्री की होनी चाहिए प्रशंसा
पेयजल की समस्या के लिए बीजेपी सरकार जिम्मेदार: विधायक
विधायक इरफान अंसारी ने पेयजल की समस्या को लेकर पूर्व की बीजेपी सरकार को जिम्मेदार ठहराया है. उन्होंने कहा कि बीजेपी के सरकार में पानी की समस्या को लेकर ध्यान नहीं दिया गया, अब हेमंत सरकार लोगों का प्यास बुझाने के प्रयास में जुटी हुई है. उन्होंने बीजेपी विधायकों को भी सरकार के ओर से दिए गए चापाकल को बिना भेदभाव के आदिवासियों और अल्पसंख्यकों के यहां लगाने की नसीहत दी है, नहीं तो चापाकल बंद कराने की भी चेतावनी दी है.
विधायकों को सरकार ने दिया चापाकल
जामताड़ा के ग्रामीण क्षेत्रों में गर्मी के दिनों में पीने के पानी की समस्या होती है, जिसके कारण लोगों को जहां-तहां भटकना पड़ता है. हेमंत सरकार ने पानी की समस्या को दूर करने के लिए विधायकों को चापाकल दिया है और अपने-अपने क्षेत्र में लगाने को कहा है. कांग्रेस विधायक इरफान अंसारी ने अपने क्षेत्र में चापाकल लगवाने का काम शुरू कर दिया है.