जामताड़ा: हमेशा लग्जरी कार, स्कॉर्पियो और हवाई जहाज में सफर करने वाले जामताड़ा विधायक इरफान अंसारी को बैलगाड़ी की सवारी करना मंहगा पड़ गया. बैलगाडी की सवारी करते इरफान अंसारी गिर पड़े.
जामताड़ाः महंगी पड़ी बैलगाड़ी की सवारी, गिर पड़े विधायक इरफान अंसारी - जामताड़ा विधायक इरफान अंसारी की खबर
जामताड़ा विधायक और प्रदेश कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष इरफान अंसारी को बैलगाड़ी की सवारी करना महंगा पड़ गया है. बैलगाड़ी की सवारी करते इरफान अंसारी गिर पड़े. किसी तरह से कार्यकर्ता ने उन्हें संभाला.
विधायक इरफान अंसारी
ये भी पढ़ें-रांचीः कैंपस को लेकर जेटीयू और आईआईटी आमने-सामने, आईआईटी कैंपस खाली करने का दिया नोटिस
एक गांव में विधायक इरफान अंसारी पुल निर्माण कार्य का शिलान्यास करने पहुंचे थे. विधायक ने गांव में गाड़ी से तो पहुंचे लेकिन शिलान्यास के लिए बैलगाड़ी की सवारी की. बैलगाड़ी से सवार होकर सिलेंडर ऑफ करने जा रहे थे कि रास्ते में वो बैल गाड़ी से गिर पड़े. किसी तरह अपने आप को संभाला और कार्यकर्ताओं ने उन्हें संभालने का काम किया.