जामताड़ा में दो भाइयों की मौत पर विधायक इरफान अंसारी ने स्वास्थ्य विभाग से जांच की मांग की जामताड़ाः जिले के जबरदाहा गांव में एक आदिवासी परिवार में एक ही दिन दो सगे भाइयों की मौत की घटना ने सबको झकझोर कर रख दिया है. इस घटना के बाद से ग्रामीणों में भय का माहौल है तो वहीं मामला काफी गरमा गया है. इसको लेकर जामताड़ा विधायक इरफान अंसारी ने प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग से जांच की मांग की है.
इसे भी पढे़ं- Crime News Jamtara: जामताड़ा में रहस्यमय स्थिति में एक शख्स की मौत, दूसरे व्यक्ति के घर की छत से शव बरामद
क्या है मामलाः ये जामताड़ा के जबरदाहा गांव का मामला है. जहां एक ही आदिवासी परिवार में एक ही दिन दो सगे भाइयों की मौत हो गयी. इनमें से एक नाम उमेश मुर्मू तो दूसरे का जुगल मुर्मू बताया जाता है. दोनों की मौत कैसे हुई यह फिलहाल स्पष्ट नहीं, पूरे मामले की जांच के बाद ही कारणों का पता चल पाएगा. इस मामले को लेकर प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग की टीम जबरदाहा गांव पहुंची और स्थिति का जायजा लिया.
विधायक ने परिजनों को बंधाया ढांढसः इस घटना की जानकारी मिलने के बाद जामताड़ा विधायक इरफान अंसारी अपने समर्थकों के साथ जबरदाहा गांव पहुंचे. विधायक ने स्थिति का जायजा लिया और परिवार वालों से मिलकर उन्हें ढांढस बंधाया और आर्थिक मदद भी पहुंचायी. विधायक ने कहा कि घटना के पीछे क्या कारण है, क्या बीमारी है, इसे लेकर वे प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग की टीम को जांच के लिए गांव में भेजेंगे और स्वास्थ्य विभाग से जांच करने की मांग करेंगे. विधायक ने कालाजार बीमारी महामारी प्रकोप होने की संभावना जताई है. उन्होंने कहा कि प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग की टीम ये पता लगाए कि आखिर एक ही दिन में एक ही परिवार के दो लोगों की मौत कैसे हो गई. विधायक ने बताया कि गांव में कई और लोगों की बीमार होने की भी सूचना है.
सिविल सर्जन का महामारी या कालाजार की संभावना से इनकारः इस मामले को लेकर जब जामताड़ा सिविल सर्जन डॉ एसके मिश्रा से दूरभाष से संपर्क साधकर पूछा गया तो उन्होंने किसी भी तरह के महामारी और कालाजार की संभावना से इनकार कर दिया है. दो भाइयों की मौत के पीछे एक को टीवी मरीज बताया जबकि दूसरे की मौत हार्ट अटैक से होने की संभावना जताई है. सिविल सर्जन का कहना है कि एक भाई टीवी मरीज था और अस्पताल में भर्ती था लेकिन नियमित दवाई ना लेने के कारण उनकी मौत हो गई जबकि दूसरे भाई की मौत हार्ट अटैक से हुई होगी.