जामताड़ाःजिले के चिरूड़ीह गांव में 5 दलित परिवारों को उनके घर और जमीन से बेदखल कर दिया गया था. इस मामले को लेकर पीड़ित परिवार पिछले 5 दिनों से इंसाफ की मांग को लेकर जामताड़ा अनुमंडल कार्यालय के सामने धरना दे रहा है. वहीं पीड़ित परिवारों के लिए भाजपा के राजमहल विधायक अनंत ओझा ने सरकार और प्रशासन से न्याय करने की मांग की है. भाजपा के विधायक अनंत ओझा ने कहा कि जिस तरह से पांच दलित परिवार को अत्याचार और शोषण का शिकार होना पड़ रहा है. सरकार और प्रशासन को चाहिए कि संवेदनशील होकर मामले की जांच करें और परिवार को न्याय देने का काम करें.
जामताड़ाः विधायक अनंत ओझा ने दलित पीड़ित परिवारों से की मुलाकात, सरकार से लगाई न्याय की गुहार
जामताड़ा के चिरूड़ीह गांव में 5 दलित परिवार की जमीन और उन्हें घर से बेदखल कर देने का मामला प्रकाश में आया था. इस मामले को लेकर भाजपा के राजमहल विधायक अनंत ओझा ने सरकार और प्रशासन से न्याय करने की मांग की है.
इसे भी पढ़ें-जामताड़ाः दलितों की जमीन कब्जाने मामले ने राजनीतिक तूल पकड़ा, भाजपा विधायक अमर बाउरी ने संभाला मोर्चा
भाजपा विधायक ने पीड़ित परिवारों का लिया हालचाल
राजमहल के भाजपा विधायक अनंत ओझा ने पीड़ित दलित परिवारों के मुलाकात की और उनका हालचाल लिया. भाजपा विधायक ने पीड़ित परिवार को हर संभव मदद और उन्हें न्याय दिलाने का भरोसा दिया. जिले के चिरूड़ीह गांव के पांच दलित पीड़ित परिवार अपने छोटे-छोटे बच्चे, बूढ़े, पुरुष महिलाओं के साथ जमीन और घर से बेदखल कर दिए जाने के बाद सड़क पर आ गए है और खुले आसमान और सड़क के किनारे इंसाफ की गुहार लगा रहे हैं. 5 दिनों से लगातार इंसाफ की गुहार लगा रहे हैं, लेकिन अभी तक पीड़ित परिवार के साथ इंसाफ नहीं हो पाया है और न ही कोई प्रशासनिक पदाधिकारी सुध लेना ही उचित समझ रहे हैं.