जामताड़ा: राजस्थान में जोधपुर की एक नाबालिग से प्रेम करना जामताड़ा के युवक को महंगा पड़ गया. बुधवार देर रात जोधपुर की पुलिस जामताड़ा पहुंची और स्थानीय पुलिस के सहयोग से नाबालिग को उसके प्रेमी के घर से बरामद कर लिया. पुलिस ने पूछताछ कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है.
ये भी पढ़ें-महंगी पड़ी मुलाकात: प्रेमिका से मिलने पहुंचा था चार बच्चों का पिता...और चली गई जान
क्या है पूरा मामला
इस पूरे मामले के संबंध में बताया गया कि जामताड़ा का रहने वाला संदीप गण फेसबुक के माध्यम से जोधपुर (राजस्थान ) की रहने वाली एक नाबालिग लड़की जिसकी उम्र करीब 15 वर्ष बताई जा रही है का दोस्त बन गया था. चैटिंग के माध्यम से शुरू हुई बातचीत जल्द ही प्यार में बदल गई. बाद में प्रेमिका ने अपने प्रेमी के साथ भागने का प्लान बना लिया.
बताया जा रहा है कि नाबालिग ने अपने प्रेमी युवक को खाते में पैसा भी भेजा था, इसी पैसे से प्रेमी युवक भाड़े पर स्कॉर्पियो लेकर जोधपुर गया और अपनी प्रेमिका को भगाकर जामताड़ा ले आया. प्रेमिका अपने साथ नगद पैसे और गहने भी ले आई. इस दौरान पिता ने राजस्थान जोधपुर थाने में मामला दर्ज कराया, जिसके बाद राजस्थान पुलिस ने मामला दर्ज कर अनुसंधान शुरू किया और इस क्रम में नाबालिग की तलाश में जामताड़ा पहुंची.
सोनार भी हिरासत में
एक सोने चांदी के दुकानदार को भी राजस्थान की पुलिस ने हिरासत में लिया है. बताया जाता है कि नाबालिग प्रेमिका के लाए गए गहने को प्रेमी युवक ने स्थानीय सोने चांदी की दुकान पर बेच दिया. पूछताछ के क्रम में राजस्थान पुलिस ने जामताड़ा पुलिस के सहयोग से ज्वेलरी के दुकानदार को भी हिरासत में ले लिया है. राजस्थान पुलिस दुकानदार को हिरासत में लेकर पूछताछ की. हालांकि, कितने गहने बेचे गए कितना बरामद हुआ इसका खुलासा नहीं हो पाया.