झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

जामताड़ा: खनन विभाग ने चलाया छापेमारी अभियान, अवैध बालू लदा ट्रक जब्त - जामताड़ा में अवैध बालू लदा ट्रक जब्त

जामताड़ा में अवैध रूप से बालू की तस्करी को लेकर खनन विभाग ने छपेमारी अभियान चलाया. इस दौरान अवैध बालू भरे एक ट्रक को विभाग ने जब्त किया है.

जामताड़ा: खनन विभाग ने चलाया छापेमारी अभियान
Mining department conducted raid operations in Jamtara

By

Published : Jun 28, 2020, 12:49 PM IST

Updated : Jun 28, 2020, 8:27 PM IST

जामताड़ा: जिले में एनजीटी की रोक के बावजूद अवैध रूप से बालू की तस्करी की जा रही है. इसे लेकर खनन विभाग ने छपेमारी अभियान चलाया. इस दौरान बालू भरे एक ट्रक को विभाग ने जब्त किया है.

देखें पूरी खबर

बालू लदा ट्रक जब्त

जिला खनन विभाग पदाधिकारी राजाराम प्रसाद ने बताया कि मनोज मंडल नाम के व्यक्ति की ओर से अवैध बालू का उठाव किया जा रहा था. इस दौरान मौके पर पहुंची खनन विभाग की टीम ने बालू लदे ट्रक को जब्त कर लिया है और कारोबारी मनोज मंडल पर कार्रवाई करने के लिए मामला दर्ज कर लिया गया है. बता दें कि इससे पहले भी मनोज पर मामले दर्ज हो चुके हैं, लेकिन अभी तक उसके विरुद्ध कोई कार्रवाई नहीं हो सकी है.

ये भी पढ़ें-जेएमएम ने बीजेपी पर लगाया आरोप, कहा- जनता को बरगलाने का कर रही है काम

बालू का अवैध भंडारण

मामले में जामताड़ा उपायुक्त ने कहा कि अब वैध तौर पर बालू उठाव का काम सिर्फ ट्रैक्टर से ही किया जाएगा. इसके लिए किसी भी बड़े वाहनों का उपयोग नहीं किया जाएगा, साथ ही उन्होंने अवैध बालू कारोबारियों पर सख्त कार्रवाई का आश्वासन दिया. बता दें कि 15 अक्टूबर तक एनजीटी की ओर से नदी से पूरी तरह से बालू उठाव पर रोक लगाई गई है, लेकिन जामताड़ा जिले में अवैध रूप से बालू उठाव का भंडारण अभी भी चल रहा है. समय-समय पर जिला खनन पदाधिकारी छापेमारी अभियान तो चलाते हैं, लेकिन बालू माफियाओं पर कोई कार्रवाई नहीं होती है.नतीजा अवैध कारोबार का धंधा चलता रहता है.

Last Updated : Jun 28, 2020, 8:27 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details