झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

जामताड़ाः लॉकडाउन के कारण कई HIV मरीज फंसे बाहर, सदर अस्पताल देगी दवा

जामताड़ा में लॉकडाउन में वैसे एचआईवी से पीड़ित मरीजों को भी जो बाहर फंसे हुए हैं दवा लेने में असमर्थ हैं. वैसे पीड़ित मरीजों को भी उन्हें घर में दवा उपलब्ध कराने का काम किया जा रहा है ताकि वे दवा से वंचित न रह जाए.

जामताड़ाः सदर अस्पताल की ओर से बाहर फंसे HIV मरीजों को दवा
जांच केंद्र के सदस्य

By

Published : May 1, 2020, 6:04 PM IST

Updated : May 15, 2020, 3:43 PM IST

जामताड़ा: सदर अस्पताल जामताड़ा के एकीकृत परामर्श जांच केंद्र की ओर से लॉकडाउन में राज्य और जिले से बाहर फंसे कुल 48 ऑन एआरटी एचआईवी से पीड़ित मरीजों को दवा उपलब्ध कराया गया है.

लॉकडाउन में बाहर फंसे एचआईवी से पीड़ित को दवा उपलब्ध कराया गया

जामताड़ा सदर अस्पताल में एचआईवी पीड़ित को देखभाल के लिए बना एकीकृत परामर्श जांच केंद्र की ओर से लॉकडाउन में राज्य और जिले से बाहर फंसे मरीजों को दवा उपलब्ध कराया गया. जानकारी के अनुसार एचआईवी से पीड़ित लॉकडाउन में जो बाहर फंस गए हैं या सदर अस्पताल दवा लेने आने में असमर्थ है, ऐसी स्थिति में एकीकृत परामर्श जांच केंद्र सदर अस्पताल की ओर से उन्हें घर पर ही दवा उपलब्ध कराने की व्यवस्था की गई. उन्हें दवा से वंचित रहने नहीं दिया गया.

कुल 48 ऑन ए आर टी मरीज को दवा उपलब्ध कराया गया

सदर अस्पताल जामताड़ा एकीकृत परामर्श जांच केंद्र के परामर्शदाता सुनील कुमार दुबे ने इस मामले में पूरी जानकारी देते हुए बताया कि जामताड़ा में कुल 80 एचआईवी से पीड़ित पॉजिटिव पाए गए थे, जिसमें दो नेपाल, दो बिहार और दो बंगाल के थे. 74 मरीज जामताड़ा जिले के थे जिसमें 16 की मृत्यु हो चुकी है. 58 वर्तमान में है जिसमें से 48 को इस लॉकडाउन में जो विभिन्न जगह बाहर फंसे हुए थे. जामताड़ा सदर अस्पताल में दवा लेने आने में असमर्थ है उन्हें घर पर ही दवा उपलब्ध कराने की व्यवस्था की गई.

Last Updated : May 15, 2020, 3:43 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details