जामताड़ा: झारखंड विकास मोर्चा के सुप्रीमो बाबूलाल मरांडी संथाल में अपनी पकड़ मजबूत बनाने और विधानसभा चुनाव में झारखंड विकास मोर्चा के प्रति लोगों को आकर्षित करने के लिए जनादेश यात्रा के माध्यम से संथाल के लोगों को जागरूक करने का काम कर रहे हैं.
बाबूलाल मरांडी विधानसभा चुनाव में झारखंड को शिक्षित और खुशहाल प्रदेश बनाने के लिए झारखंड विकास मोर्चा को वोट देकर राज्य में जेवीएम की सरकार बनाने के लिए भी अपील कर रहे हैं. बुधवार देर शाम झारखंड विकास मोर्चा के सुप्रीमो बाबूलाल मरांडी जामताड़ा के मिहिजाम इंदिरा चौक में जनादेश यात्रा के कार्यक्रम में शामिल जन समुदाय को संबोधित करने पहुंचे.
मरांडी ने अपनी इस जनादेश यात्रा कार्यक्रम में शामिल जन समुदाय को आने वाले विधानसभा चुनाव में खुशहाल झारखंड बनाने और शिक्षित प्रदेश बनाने को लेकर झारखंड विकास मोर्चा का साथ देने की अपील की. उन्होंने कहा कि राज्य में डबल इंजन वाली सरकार में राज्य की हालत काफी बुरी हुई है. 5 साल में राज्य में गरीबी पिछड़ापन भुखमरी बढ़ी है. दर्जनों लोग भूख से मरे हैं और किसानों को आत्महत्या करना पड़ा है. बाबूलाल मरांडी ने अपने संबोधन में कहा कि रघुवर सरकार ने बिना जांच किए इस राज्य के 11:30 लाख राशन कार्ड को रद्द कर दिया और 2.5 लाख विधवा बुजुर्ग के पेंशन को रद्द करने का काम किया. नतीजा 5 साल में इस राज्य में 2 दर्जन से लोग भूख से मर गए.
सभा में शिक्षा, बिजली, स्वास्थ्य व्यवस्था और कानून की बिगड़ती व्यवस्था पर भी सवाल खड़ा किया. उन्होंने कहा कि राज्य में 400 से 500 मेगावाट बिजली उत्पादन होती थी. आज बिजली मात्र 15 मेगावाट उत्पादन हो रही है. झारखंड के कोयला से बिजली उत्पादन होता है, लेकिन आज यहां बिजली उत्पादन नहीं हो रही है. किसानों की माली हालत की समस्या का जिक्र करते हुए कहा कि किसानों को खेत में पानी कैसे मिले समय पर बीज और खाद कैसे मिले इसकी चिंता सरकार को नहीं है.
ये भी देखें- धोनी भी हुए ट्रैफिक एएसआई देवेंद्र कुमार सिंह के काम से इम्प्रेस, मुलाकात कर कहा 'थैंक्यू'